Stock Tips: विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं और इसे चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान के मार्केट में डाल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट मार्क मोबियस यहां के स्टॉक मार्केट को लेकर बुलिश हैं। मोबियस के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक इस समय यहां से पैसे निकाल रहे हैं लेकिन यह रुझान शॉर्ट टर्म में रहेगा। उनका मानना है कि लॉन्ग टर्म में भारतीय इक्विटी मार्केट आउटपरफॉर्म करने वाला है। मनीकंट्रोल से बातचीत में मोबियस ने कहा कि दुनिया के अधिकतर देशों की तुलना में भारत की ग्रोथ रेट ज्यादा बेहतर है।
इसके अलावा सॉफ्टवेयर और प्रोडक्शन की कंपनियां चीन से भारत शिफ्ट हो रही हैं तो इसका लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा। कुल मिलाकर उनका मानना है कि बाकी बाजारों की तुलना में भारतीय स्टॉक मार्केट से अधिक पैसे कमाने का मौका ज्यादा है।
किस सेक्टर में सबसे ज्यादा कमाई का मौका
मोबियस के मुताबिक वह सॉफ्टवेयर, हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर दांव लगाएंगे। इसके अलावा वह ऐसी कंपनियों में कमाई का शानदार मौका देख रहे हैं जो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को पाइप्स और टर्बाइन सप्लाई करती है। इसके अलावा मंदी की आशंका के चलते सॉफ्टवेयर कंपनियों के शेयरों को लेकर मार्केट में मिला-जुला रुझान है लेकिन मोबियस का मानना है कि इसमें कमाई का शानदार मौका है। हेल्थकेयर स्टॉक्स को लेकर मोबियस का कहना है कि भारत में जैसे-जैसे लोगों की आय बढ़ रही है, यहां स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ रहा है तो इसे सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में निवेश का शानदार मौका है।
Tech Stocks को लेकर ये सावधानी बरतने की सलाह
मोबियस के मुताबिक टेक्नोलॉजी के साथ अच्छी बात यह है कि जब दिक्कत आती है तो सबसे अधिक इसी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जब आने वाले समय को लेकर अनिश्चितता बढ़ रही है तो सॉफ्टवेयर की मांग में इजाफा होगा। हालांकि उन्होंने टेक कंपनियों में निवेश को लेकर सावधान किया है कि कुछ कंपनियों का बिजनेस आइडिया शानदार है लेकिन वे मुनाफा नहीं कमा पा रही हैं तो उनमें निवेश से बचना चाहिए। इसके अलावा नए दौर की टेक कंपनियों को लेकर उनका कहना है कि ये कंपनियां अब अपनी कमाई पर फोकस कर रही हैं तो निवेशकों को अभी इंतजार करना चाहिए जब तक पॉजिटिव रिजल्ट्स न आए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।