Multibagger Stock: टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्पी स्पिनप्रो (Vippy SpinPro) के शेयरों ने निवेशकों की जमकर चांदी कराई है। आज 10 जनवरी को इंट्रा-डे में इसके शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया और इसी पर करीब पांच फीसदी की तेजी के साथ 132.65 रुपये के भाव (Vippy SpinPro Share Price) पर बंद हुआ है। एक महीने में यह 9 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है और 20 साल से भी कम समय में कम पैसों के निवेश पर ही इनवेस्टर्स करोड़पति बन गए। इसका मार्केट कैप 77.87 करोड़ रुपये है।
