PTC India Share Price: दिग्गज पॉवर ट्रेडिंग कंपनी PTC India के शेयरों ने आज 10 जनवरी को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट छू लिया। पांच फीसदी की तेजी के साथ इसके शेयर अभी 91.80 रुपये (PTC India Share Price) के अपर सर्किट लेवल पर हैं। कंपनी के शेयरों में तेजी की अहम वजह गौतम अडानी हैं जो इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं। पीटीसी इंडिया पॉवर ट्रेडिंग सॉल्यूशंस, क्रॉस बॉर्डर ट्रेडिंग और कंसल्टेंसी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसका हेड ऑफिस दिल्ली में है और कारोबार नेपाल, भूटान, बांग्लादेश में भी फैला हुआ है। यह बड़े पॉवर प्रोजेक्ट्स से पैदा हुई बिजली की लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग के साथ-साथ सप्लाई घटने पर बिजली की शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग भी करती है।
PTC India को लेकर क्या है Gautam Adani की योजना
पीटीसी इंडिया में कुछ हिस्सेदारी की बिक्री हो रही है और इसे लेकर कारोबारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी भी इसमें हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं। Adani Group की कोल माइनिंग और ट्रेडिंग बिजनेस के जरिए देश के एनर्जी सेक्टर में काफी दिलचस्पी है। इसके अलावा अडानी ग्रुप की नजर अडानी ट्रांसमिशन के जरिए इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज पर भी है।
पीटीसी इंडिया के जरिए अडानी ग्रुप देश के एनर्जी वैल्यू चैन पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगा। दिग्गज कारोबारी और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम शख्स भारतीय ग्रोथ को लेकर बहुत पॉजिटिव हैं और अनुमान लगाया है कि वर्ष 2050 तक यह 30 ट्रिलियन डॉलर (30 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच सकता है।
20% डिस्काउंट पर हैं शेयर
पीटीसी इंडिया के शेयर पिछले साल 18 जनवरी 2022 को 114.75 रुपये के भाव पर थे। यह पिछले एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद यह 21 अक्टूबर 2022 को 67.75 रुपये के भाव पर फिसल गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस लेवल से अब तक यह करीब 35 फीसदी मजबूत हो चुका है लेकिन अभी भी यह एक साल के हाई लेवल से 20 फीसदी डिस्काउंट पर है।