Multibagger Stocks: पीने वालों ने बनाया करोड़पति, इस वोदका-व्हिस्की बेचने वाली कंपनी ने 128 गुना बढ़ाया पैसा

Multibagger Stock: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) वोदका और 8PM व्हिस्की ने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khetan) के शेयर 11 महीने में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 7:38 PM
Story continues below Advertisement
रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे जो अब बढ़कर 997.85 रुपये के भाव (Radico Khaitan Share Price) पर हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) वोदका और 8PM व्हिस्की ने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khetan) के शेयर 11 महीने में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। इसने निवेशकों की पूंजी को 128 गुना बढ़ाया है। छह महीने में यह 35 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और आज 11 नवंबर की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 997.85 रुपये के भाव (Radico Khaitan Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 13,338.64 करोड़ रुपये है।

    19 साल में निवेशकों को मिला 128 गुना रिटर्न

    रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे जो अब बढ़कर 997.85 रुपये के भाव (Radico Khaitan Share Price) पर हैं। इसका मतलब हुआ कि उस समय लगाए हुए एक लाख रुपये करीब 19 साल बाद 1.28 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। शॉर्ट टर्म में बात करें तो इसके शेयर छह महीने में 35 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।


    इस साल 6 जनवरी को रेडिको के शेयर 1299.85 रुपये पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद शेयरों पर दबाव दिखा और 12 मई 2022 तक 44 फीसदी टूटकर 731.35 रुपये के भाव पर रह गया। हालांकि इसके बाद भाव में रिकवरी हुई और अब तक यह 36 फीसदी संभल चुका है।

    Nykaa Share Price: चल गया बोनस शेयर का दांव, शेयरों में आई 20% की तेजी

    Radico Khaitan के बारे में डिटेल्स

    भारत में बनी विदेशी लिक्वर के मामले में रेडिको खेतान देश की सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में शुमार है। पहले इसका नाम रामपुर डिस्टलरी था और इसका कारोबार वर्ष 1943 में शुरू हुआ था। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 8PM Whisky, Magic Moments Vodka, Contessa XXX Rum और Old Admiral Brandy समेत 15 से अधिक ब्रांड्स हैं।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Nov 11, 2022 7:04 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।