Nykaa Share Price: नायका (Nykaa) की बॉस फाल्गुनी नायर ने शेयरों की बिकवाली रोकने के लिए जो कदम उठाया था वह पूरी तरह कामयाब रहा। फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures है। इसके शेयरों का लॉकइन पीरियड 10 नवंबर को खत्म हुआ। लेकिन इसी दिन यानि 10 नवंबर को ही कंपनी ने बोनस शेयरों का एक्स-डेट फिक्स कर दिया था। एक्स डेट के मायने हैं कि जो भी 10 नवंबर तक नायका के शेयर खरीदते उन्हें बोनस मिलता। हुआ भी ऐसा ही।
एक्स-डेट के दिन विदेशी निवेशकों Segantii India Mauritius, Norgas Bank और Aberdeen Standard Asia Focus ने कंपनी में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इसके अगले दिन आज 11 नवंबर को यानी बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट के दिन शेयरों में तेज उछाल दिख रही है। बीएसई पर आज यह करीब 20 फीसदी उछल गया और इंट्रा-डे में 224.65 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया।
नायका के शेयर पिछले साल 10 नवंबर को लिस्ट हुए थे। आईपीओ से पहले जिन्हें कंपनी के शेयर जारी हुए थे, उनके लिए इस साल 10 नवंबर 2022 तक बेचने पर रोक लगी हुई थी तो कल लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर भारी बिकवाली का अंदेशा था।
लॉक-इन में करीब 67 फीसदी शेयर थे तो कंपनी ने इन्हें रोके रखने के लिए बोनस शेयरों का दांव चला। कंपनी के मैनेजमेंट ने 5:1 के रेश्यो यानी एक के बदले पांच शेयरों का ऐलान किया और इसकी एक्स-डेट 10 नवंबर रखी गई यानी लॉक-इन पीरियड समाप्ति का दिन।
विदेशी निवेशकों ने एक्स-बोनस के दिन की खरीदारी
एक्स-बोनस डेट पर Segantii India Mauritius ने 171.75 रुपये के औसत भाव पर 37.92 लाख शेयर खरीदे। नॉर्वे के Norges Bank ने सरकारी पेट्रोलियम फंड के लिए 173.35 रुपये के औसत भाव पर 39.81 लाख शेयर और Aberdeen Standard Asia Focus Plc ने 173.18 रुपये के औसत भाव पर 42.72 लाख शेयर खरीदे।
विदेशी निवेशकों ने इसमें कुछ शेयर उनसे खरीदे, जिनके शेयर एक साल तक लॉक्ड थे। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) अंबुजा सीमेंट के फाउंडर नरोत्तम एस सेखसरिया ने 173.7 रुपये के भाव (Nykaa Share Price) पर 1.47 करोड़ शेयर यानी 3.11 फीसदी इक्विटी की बिक्री की।
नायका के शेयर पिछले साल 10 नवंबर को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को इसने 78 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया था। पहले दिन इसके शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 96 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुए थे। इसके बाद नायका में और तेजी आई और यह 26 नवंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई 429.86 रुपये (बोनस एडजस्टेड प्राइस) पर पहुंच गया।
हालांकि फिर इसमें दबाव दिखा और यह करीब 11 महीने में 62 फीसदी टूटकर 28 अक्टूबर 2022 को इश्यू प्राइस से भी नीचे 162.91 रुपये (बोनस एडजस्टेड प्राइस) पर फिसल गया। अभी इसमें करीब 38 फीसदी की रिकवरी है लेकिन रिकॉर्ड हाई से करीब 48 फीसदी डिस्काउंट पर है।