Multibagger Share: एक बेवरेज कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीनों में निवेशकों को लगभग 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल में कीमत 2392 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। यह मल्टीबैगर शेयर है तिलकनगर इंडस्ट्रीज। मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन इसी कंपनी के प्रोडक्ट हैं।
