Credit Cards

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹1 करोड़, मिला 12100% का बंपर रिटर्न

Tips Music Share Return: टिप्स म्यूजिक में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की कीमत साल 2024 में अब तक 120 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। 6 महीनों में शेयर ने 70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में टिप्स म्यूजिक के शेयर की कीमत 130 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
टिप्स म्यूजिक का पुराना नाम टिम्स इंडस्ट्रीज था।

Multibagger Share: कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर अमीर बनने की ख्वाहिश हर कोई रखता है। इसके लिए शॉर्ट टर्म में तगड़े रिटर्न देने वाले निवेश विकल्पों की तलाश रहती है। जहां तक शेयर बाजार की बात है तो ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने छोटे से वक्त में अच्छा रिटर्न देकर निवेशकों को खुश कर दिया है। अब एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन इंडस्ट्री की कंपनी टिप्स म्यूजिक (Tips Music) को ही ले लीजिए। इस कंपनी के शेयर ने 5 साल के अंदर निवेशकों को 12100 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

टिप्स म्यूजिक का पुराना नाम टिम्स इंडस्ट्रीज था। यह एक म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल और फिल्म प्रोडक्शन, प्रमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। इसकी शुरुआत साल 1975 में कुमार एस तौरानी और रमेश एस तौरानी ने की थी।

5 साल में ₹6 से ₹789 रुपये पर पहुंचा टिप्स म्यूजिक का शेयर


टिप्स म्यूजिक के शेयर की कीमत बीएसई पर 24 अक्टूबर को 789 रुपये है। 5 साल पहले 24 अक्टूबर 2019 को शेयर 6.46 रुपये के भाव पर था। इस डेटा के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट 12 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का अमाउंट 24 लाख रुपये से ज्यादा, 50000 रुपये का अमाउंट 61 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

Multibagger Stock: 4 साल में ₹7.65 से ₹250 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बना दिए ₹32 लाख

दूसरे ​इंटरिम डिविडेंड के लिए 24 अक्टूबर थी रिकॉर्ड डेट

टिप्स म्यूजिक ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को जारी करने के साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे इंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि वह शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड देगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर 2024 तय की गई थी। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। यह डिविडेंड 12 नवंबर 2024 को या उससे पहले शेयरहोल्डर्स को मिल जाएगा। टिप्स म्यूजिक की ओर से वित्त वर्ष 2025 के लिए पहला इंटरिम डिविडेंड 2 रुपये प्रति शेयर का था।

Q2 में Tips Music का मुनाफा 145% बढ़ा

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में टिप्स म्यूजिक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 145 प्रतिशत से ज्यादा ग्रोथ के साथ 48.16 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 19.64 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 80.61 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 60.87 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में टिप्स म्यूजिक का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 154.52 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 91.72 करोड़ रुपये हो गया।

Piramal Pharma के शेयर ने भरी 18% की उड़ान, Q2 में मुनाफा 350% बढ़ने का दिखा असर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।