Multibagger Stock: 4 साल में ₹7.65 से ₹250 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बना दिए ₹32 लाख

Contil India Share Return: सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 41.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कॉन्टिल इंडिया 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में बांटेगी। BSE के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 150 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Contil India के स्टॉक स्प्लिट के लिए शेयहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 फिक्स की गई है।

Multibagger Share: ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 4 साल में 3100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं 2024 में अब तक शेयर, निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। अब स्टॉक, स्प्लिट होने जा रहा है। यह स्टॉक है कॉन्टिल इंडिया (Contil India) का। 1994 में शुरू हुई कॉन्टिल इंडिया कई तरह के फूड और ग्रॉसरी आइटम्स एक्सपोर्ट करती है। इसकी प्रोडक्ट रेंज में मसाले, अनाज, दालें, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, आयुर्वेदिक हेल्थ आइटम्स, कुकवेयर और यहां तक ​​कि ब्रांडेड सामान भी शामिल हैं।

कंपनी मुख्य रूप से अपने खुद के कॉन्टिल ब्रांड के तहत बिक्री करती है, लेकिन साथ ही MTR, रामदेव, बादशाह और एवरेस्ट जैसे ब्रांड्स की डिस्ट्रीब्यूटर भी है। पिछले 4 वर्षों में शेयर की कीमत करीब 8 रुपये से 250 रुपये तक का सफर तय कर चुकी है।

4 साल में 50000 के बने 16 लाख


कॉन्टिल इंडिया के शेयर की कीमत 23 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर 250.10 रुपये थी। 4 साल पहले 23 अक्टूबर 2020 को शेयर 7.65 रुपये के भाव पर था। इस बेसिस पर शेयर का रिटर्न बना 3169 प्रतिशत। अगर किसी ने 4 साल पहले के भाव पर शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 8 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 16 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 32 लाख रुपये बन चुका होगा।

Piramal Pharma के शेयर ने भरी 19% की उड़ान, Q2 में मुनाफा 350% बढ़ने का दिखा असर

6 महीनों में 67% का रिटर्न

बीएसई के डेटा के मुताबिक, कॉन्टिल इंडिया का मार्केट कैप 78 करोड़ रुपये है। केवल 6 महीनों में 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 2 सप्ताह के अंदर कीमत 20 प्रतिशत नीचे आई है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 41.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

स्टॉक स्प्लिट की क्या है डिटेल

कॉन्टिल इंडिया 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में बांटेगी। इस प्रस्ताव पर कंपनी की 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है। शेयहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 फिक्स की गई है।

Hindalco का शेयर 7% तक टूटा, इस डर से भारी बिकवाली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Oct 24, 2024 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।