Multibagger Share: ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 4 साल में 3100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं 2024 में अब तक शेयर, निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। अब स्टॉक, स्प्लिट होने जा रहा है। यह स्टॉक है कॉन्टिल इंडिया (Contil India) का। 1994 में शुरू हुई कॉन्टिल इंडिया कई तरह के फूड और ग्रॉसरी आइटम्स एक्सपोर्ट करती है। इसकी प्रोडक्ट रेंज में मसाले, अनाज, दालें, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, आयुर्वेदिक हेल्थ आइटम्स, कुकवेयर और यहां तक कि ब्रांडेड सामान भी शामिल हैं।
कंपनी मुख्य रूप से अपने खुद के कॉन्टिल ब्रांड के तहत बिक्री करती है, लेकिन साथ ही MTR, रामदेव, बादशाह और एवरेस्ट जैसे ब्रांड्स की डिस्ट्रीब्यूटर भी है। पिछले 4 वर्षों में शेयर की कीमत करीब 8 रुपये से 250 रुपये तक का सफर तय कर चुकी है।
4 साल में 50000 के बने 16 लाख
कॉन्टिल इंडिया के शेयर की कीमत 23 अक्टूबर 2024 को बीएसई पर 250.10 रुपये थी। 4 साल पहले 23 अक्टूबर 2020 को शेयर 7.65 रुपये के भाव पर था। इस बेसिस पर शेयर का रिटर्न बना 3169 प्रतिशत। अगर किसी ने 4 साल पहले के भाव पर शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 8 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 16 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 32 लाख रुपये बन चुका होगा।
6 महीनों में 67% का रिटर्न
बीएसई के डेटा के मुताबिक, कॉन्टिल इंडिया का मार्केट कैप 78 करोड़ रुपये है। केवल 6 महीनों में 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 2 सप्ताह के अंदर कीमत 20 प्रतिशत नीचे आई है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 41.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
स्टॉक स्प्लिट की क्या है डिटेल
कॉन्टिल इंडिया 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में बांटेगी। इस प्रस्ताव पर कंपनी की 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है। शेयहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 फिक्स की गई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।