Credit Cards

Piramal Pharma के शेयर ने भरी 18% की उड़ान, Q2 में मुनाफा 350% बढ़ने का दिखा असर

Piramal Pharma Share Price: वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पिरामल फार्मा का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा सालाना आधार पर कम होकर 66 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 93.56 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बयान में कहा है कि वह प्लान्ड एक्सपेंशन और स्थिर वॉल्यूम ग्रोथ के साथ अपनी ग्रोथ को बरकरार रखेगी

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
24 अक्टूबर को पिरामल फार्मा का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 227.90 रुपये पर खुला।

Piramal Pharma Stock Price: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पिरामल फार्मा के शेयरों में 24 अक्टूबर को निवेशकों की जबदरस्त दिलचस्पी दिखी। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत इंट्राडे में 20 प्रतिशत तक चढ़ी। एक दिन पहले कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 350 प्रतिशत बढ़कर 22.59 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2241.75 करोड़ रुपये हो गया।

24 अक्टूबर को पिरामल फार्मा का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 227.90 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत के उछाल के साथ 260 रुपये के हाई तक गया और अपर सर्किट हिट हुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 18 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 256.40 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में पिरामल फार्मा स्टॉक 170% मजबूत


बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिरामल फार्मा का शेयर पिछले एक साल में 174 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में शेयर की कीमत 85 प्रतिशत और पिछले एक सप्ताह में 14 प्रतिशत चढ़ी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 34.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Hindalco का शेयर 7% तक टूटा, इस डर से भारी बिकवाली

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पिरामल फार्मा का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा सालाना आधार पर कम होकर 66 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 93.56 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 4192.89 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3660.23 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान खर्च 4238.16 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी ने बयान में कहा है कि वह प्लान्ड एक्सपेंशन और स्थिर वॉल्यूम ग्रोथ के साथ अपनी ग्रोथ को बरकरार रखेगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।