Credit Cards

Multibagger stock: लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 3 साल में दे चुका है 840% का तगड़ा रिटर्न

Multibagger stock: कंपनी ने हाल ही में ₹50 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) भी पूरा किया है। QIP में ₹11.50 प्रति शेयर के भाव पर 43.48 मिलियन इक्विटी शेयर जारी किए गए, जिसमें जीटा ग्लोबल फंड्स (OEIC) PCC लिमिटेड और एमिनेंस ग्लोबल फंड PCC ट्रेड फंड 1 जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स शामिल हुए

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 10:02 PM
Story continues below Advertisement
गुजरात टूलरूम लिमिटेड (GTL) के शेयरों में आज 26 नवंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है।

Multibagger stock: गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों में आज 26 नवंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 13.92 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने 31 करोड़ रुपये का ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 222.92 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 45.97 रुपये और 52-वीक 10.75 रुपये है।

कंपनी ने पूरा किया 31 करोड़ रुपये का ऑर्डर

गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 31 करोड़ रुपये का ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस वर्ष कुल 60 करोड़ रुपये का ऑर्डर पूरा किया है। इसे कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।


QIP से जुटाए 50 करोड़ रुपये

इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में ₹50 करोड़ रुपये का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) भी पूरा किया है। QIP में ₹11.50 प्रति शेयर के भाव पर 43.48 मिलियन इक्विटी शेयर जारी किए गए, जिसमें जीटा ग्लोबल फंड्स (OEIC) PCC लिमिटेड और एमिनेंस ग्लोबल फंड PCC ट्रेड फंड 1 जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स शामिल हुए। इस फंड का इस्तेमाल कंपनी की विस्तार योजनाओं को गति देने के लिए किया जाएगा। कंपनी क्लीन एनर्जी, माइनिंग और इंटरनेशनल ऑपरेशन जैसे विकास क्षेत्रों पर फोकस करेगी।

3 साल में 840% रिटर्न

नवंबर 2021 में गुजरात टूलरूम के एक शेयर की कीमत 1.48 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 13.05 रुपये हो गई है। यानी करीब तीन साल में ही स्टॉक ने 840 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।

अहमदाबाद स्थित गुजरात टूलरूम इंडस्ट्रियल मशीनों और इक्विपमेंट्स बनाने और असेंबल करने का काम करती है। गुजरात टूलरूम ने साल 1991 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यह कंपनी माइन्स, मिनरल्स और इससे जुड़े दूसरी गतिविधियों के विकास और संचालन के कारोबार में है। फिलहाल यह माइनिंग सेवाएं मुहैया करा रही है और इसका मैनेजमेंट अन्य कारोबारी मौकों पर काम कर रहा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।