Multibagger Stock: 5 साल में 2656% का मजबूत रिटर्न, कंपनी ने Q2 में पेश किए शानदार नतीजे

पिछले एक महीने में Zen Technologies के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने 73 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 138 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 164 फीसदी का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 10:54 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stock: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी ने हाल ही में FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.21 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1878.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 16,960 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 1,998.8 रुपये और 52-वीक लो 687.70 रुपये है।

Zen Technologies के तिमाही नतीजे

जेन टेक्नोलॉजीज का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15.3 करोड़ रुपये से 309 फीसदी बढ़कर 62.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी की आय सालाना आधार पर 66.5 करोड़ रुपये से 263 फीसदी बढ़कर 241.8 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का एबिटडा भी 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया है और पिछले साल के मुकाबले 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के मार्जिन 33.1 फीसदी पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 28.4 फीसदी पर थे।


हैदराबाद स्थित कंपनी एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है। 30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की ऑर्डर बुक 956.74 करोड़ रुपये है। तिमाही के दौरान कंपनी ने क्यूआईपी के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता पाई थी।

कैसा रहा है Zen Technologies के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में जेन टेक के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने 73 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 138 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 164 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 2656 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।