Credit Cards

Multibagger Stocks: 15 साल में 10501% बढ़ा निवेश, इस हाईवे कंपनी में अब भी दिख रहा दम

Multibagger Stocks: हाईवेज, फ्लाईओवर्स और पुल बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयर बुधवार को कमजोर मार्केट में भी एक फीसदी से अधिक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने महज 15 साल में करोड़पति बना दिया है। अब कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजे से ब्रोकरेज इसमें निवेश को लेकर काफी उत्साहित हैं। चेक करें टारगेट क्या है

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 8:41 AM
Story continues below Advertisement
KNR Constructions के शेयर 5 दिसंबर 2008 को महज 2.33 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 10501 फीसदी ऊपर 247 रुपये के भाव पर है यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये को इसने 15 साल में 1.06 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: हाईवेज, फ्लाईओवर्स और पुल बनाने वाली दिग्गज कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन्स (KNR Constructions) के शेयर बुधवार को कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूती के साथ बंद हुए। लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 15 साल में 95 हजार रुपये के निवेश को करोड़पति बना दिया है। अब कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजे से ब्रोकरेज इसमें निवेश को लेकर काफी उत्साहित हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 29 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 247.05 रुपये (KNR Constructions Share Price) पर बंद हुए जबकि BSE Sensex की बात करें तो यह 0.55 फीसदी टूटकर 62,622.24 पर बंद हुआ था।

    15 साल में बना दिया करोड़पति

    केएनआर कंस्ट्रक्शन्स के शेयर 5 दिसंबर 2008 को महज 2.33 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 10501 फीसदी ऊपर 247 रुपये के भाव पर है यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये को इसने 15 साल में 1.06 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 20 अक्टूबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 202.85 रुपये पर था। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और पांच महीने में यह 38 फीसदी से अधिक उछलकर 6 मार्च 2023 को एक साल के हाई 280.50 रुपये पर आ गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 12 फीसदी डाउनसाइड है।

    Multibagger Stocks: ढाई रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, इस एग्रोकेमिकल कंपनी में अब भी है दम, आपके पास है?


    KNR Constructions के शेयरों में अब आगे क्या है रुझान

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक केएनआर कंस्ट्रक्शन्स के लिए मार्च तिमाही हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रही। इसका रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट शानदार तेजी से बढ़ा। मार्च तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 1176 करोड़ रुपये, EBITDA 210 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 129 करोड़ रुपये रहा। अब इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू हासिल करने का है।

    पिछले वित्त वर्ष में इसे 3744 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू हासिल हुआ था। वित्त वर्ष 2023 में इसे 2040 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हासिल हुआ और अब कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 4000-4500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने का अनुमान लगाया है। मार्च 2023 तिमाही तक इसका ऑर्डर बुंक करीब 8870 करोड़ रुपये का रहा।

    कंपनी स्टेट हाईवेज, मेट्रो, रेलवेज और सिंचाई जैसे अलग-अलग सेगमेंट्स से प्रोजेक्ट हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है। स्टैंडएलोन लेवल पर केएनआर मजबूत नेट कैश पोजिशन में है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि कम आवक और मार्जिन का अनुमान लगाते हुए इसका टारगेट प्राइस घटाकर 318 रुपये पर फिक्स कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।