Multibagger Stocks: एग्रोकेमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी धनुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी संभले रहे। इसके भाव लगभग फ्लैट रहे लेकिन यह ग्रीन जोन में है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने तो महज 34 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे के रुझानों की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इसके शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। इसके शेयर मौजूदा लेवल से अभी 11 फीसदी ऊपर चढ़ सकते हैं। आज बीएसई पर यह 0.10 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 720.70 रुपये (Dhanuka Agritech Share Price) पर बंद हुआ है।
धनुका एग्रीटेक के शेयर 22 अगस्त को महज 2.40 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 29904 फीसदी ऊपर 720.10 रुपये पर है यानी कि इसने निवेशकों की पूंजी 20 साल में 300 गुना बढ़ाई है और वे महज 34 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। अब पिछले एक साल के टाइमफ्रेम में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 5 सितंबर 2022 को यह बीएसई पर एक साल के हाई 748.90 रुपये पर था।
हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और सात महीने में यह 19 फीसदी से अधिक फिसलकर 3 अप्रैल 2023 को एक साल के निचले स्तर 603.05 रुपये पर आ गया। शेयरों में एक बार फिर से खरीदारी का रुझान लौटा और अब तक यह 19 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी यह एक साल के हाई से करीब 4 फीसदी नीचे है।
Dhanuka Agritech के शेयरों में आगे क्या है रुझान
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट के मुताबिक कंपनी के पास देश भर में फैले अपने 6500 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क का फायदा उठाने की शानदार क्षमता है। इसके अलावा कंपनी नए प्रोडक्ट को डेवलप करने पर भी फोकस कर रही है। इसने दो साल में सभी सेगमेंट्स में 8 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। इससे लॉन्ग टर्म में कंपनी की ग्रोथ अच्छी दिख रही है।
हालांकि नियर टर्म में बात करें को नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कच्चे माल के लिए विदेशी कंपनियों पर निर्भरता के चलते कुछ चुनौतियां भी हैं। इसका 25 फीसदी कच्चा माल चीन और जापान से आता है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने 800 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।