Credit Cards

FY24 में प्रचार पर भारी खर्च करेगा Yes Bank, इस स्ट्रैटजी पर हो रहा काम

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank ने अपना कारोबार तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कमर कस लिया है। चालू वित्त वर्ष में इसकी योजना विज्ञापनों पर खर्च बढ़ाने की है। बैंक के टॉप ऑफिशियल्स ने मंगलवार को एक इवेंट से अलग रिपोर्टर्स से बातचीत में यह जानकारी दी। जानिए क्या है बैंक की स्ट्रैटजी और आगे किस रास्ते पर यह बढ़ने वाला है

अपडेटेड May 31, 2023 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank इस वित्त वर्ष में विज्ञापनों पर खर्च बढ़ाएगा। हालांकि कितना खर्च होगा, इसका सटीक आंकड़ा बताना मुश्किल है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank ने अपना कारोबार तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कमर कस लिया है। चालू वित्त वर्ष में इसकी योजना विज्ञापनों पर खर्च बढ़ाने की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में बैंक विज्ञापनों पर 30 फीसदी अधिक खर्च करेगा। बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निपुन कौशल ने हालांकि विज्ञापनों पर खर्च के सटीक आंकड़े की जानकारी नहीं दी लेकिन उनका कहना कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 30 फीसदी अधिक खर्च किया जाएगा। शेयरों की बात करें तो आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 15.82 रुपये (Yes Bank Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।

    इस कारण सटीक खर्च के बारे में बताना मुश्किल

    यस बैंक इस वित्त वर्ष में विज्ञापनों पर खर्च बढ़ाएगा। हालांकि कितना खर्च होगा, इसका सटीक आंकड़ा बताना मुश्किल है। इसकी वजह कौशल ने यह बताया कि जब प्रॉपर्टी बुक करने का समय आएगा तो दरें बदल सकती हैं, ऐसे में फिलहाल खर्च के बार में सटीक जानकारी देना मुश्किल है। कौशल का कहना है कि बैंक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मार्केटिंग कैंपेन तो 20 जून को शुरू किया जाएगा और इस वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी तक जारी रहेगा। इसमें ढेर सारे डिजिटल कैंपेन चलाए जाएंगे। कौशल के मुताबिक टीवी और आउटडोर समेत कई मीडिया फॉरमैट में भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे।


    अदाणी के इन दो शेयरों में भारी निकासी का दबाव, MSCI के इंडेक्स में आज बड़े बदलाव की तैयारी, इन स्टॉक्स को मिलेगा फायदा

    Yes Bank की कैसी है सेहत

    बैंक के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर रंजन पेंटल का कहना है कि इसकी रिटेल फ्रेंचाइजी अब ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है यानी कि इनफ्लेक्शन प्वाइंट जहां ट्रेंड रिवर्स हो जाता है, अब आगे मुनाफे की स्थिति दिख रही है। बैंक ने मंगलवार को एक इवेंट में अपने लोगो में एक अहम बदलाव किया और इसके चीफ एग्जेक्यूटिव-मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक अपने मजबूत स्वभाव के दम पर हालिया कई चुनौतियों से निपटने में कामयाब रहा। प्रशांत का कहना है कि अब अपने ब्रांड को फिर से मजबूत करने का समय आ गया है और इसके लिए बैंक के पास सभी जरूरी चीजें हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।