निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank ने अपना कारोबार तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कमर कस लिया है। चालू वित्त वर्ष में इसकी योजना विज्ञापनों पर खर्च बढ़ाने की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 में बैंक विज्ञापनों पर 30 फीसदी अधिक खर्च करेगा। बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निपुन कौशल ने हालांकि विज्ञापनों पर खर्च के सटीक आंकड़े की जानकारी नहीं दी लेकिन उनका कहना कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 30 फीसदी अधिक खर्च किया जाएगा। शेयरों की बात करें तो आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 15.82 रुपये (Yes Bank Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।
इस कारण सटीक खर्च के बारे में बताना मुश्किल
यस बैंक इस वित्त वर्ष में विज्ञापनों पर खर्च बढ़ाएगा। हालांकि कितना खर्च होगा, इसका सटीक आंकड़ा बताना मुश्किल है। इसकी वजह कौशल ने यह बताया कि जब प्रॉपर्टी बुक करने का समय आएगा तो दरें बदल सकती हैं, ऐसे में फिलहाल खर्च के बार में सटीक जानकारी देना मुश्किल है। कौशल का कहना है कि बैंक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मार्केटिंग कैंपेन तो 20 जून को शुरू किया जाएगा और इस वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी तक जारी रहेगा। इसमें ढेर सारे डिजिटल कैंपेन चलाए जाएंगे। कौशल के मुताबिक टीवी और आउटडोर समेत कई मीडिया फॉरमैट में भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
बैंक के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर रंजन पेंटल का कहना है कि इसकी रिटेल फ्रेंचाइजी अब ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है यानी कि इनफ्लेक्शन प्वाइंट जहां ट्रेंड रिवर्स हो जाता है, अब आगे मुनाफे की स्थिति दिख रही है। बैंक ने मंगलवार को एक इवेंट में अपने लोगो में एक अहम बदलाव किया और इसके चीफ एग्जेक्यूटिव-मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक अपने मजबूत स्वभाव के दम पर हालिया कई चुनौतियों से निपटने में कामयाब रहा। प्रशांत का कहना है कि अब अपने ब्रांड को फिर से मजबूत करने का समय आ गया है और इसके लिए बैंक के पास सभी जरूरी चीजें हैं।