आज मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल के ग्लोबल इंडेक्स में बड़ा बदलाव होने वाला है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा रिसर्च के मुताबिक MSCI Global Standard Index में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का वेटेज लगभग दोगुना बढ़ सकता है। अभी इस इंडेक्स में कोटक बैंक का वेटेज 1.38 फीसदी है जो बढ़कर 2.68 फीसदी पर पहुंच सकता है। वेटेज बढ़ने पर इस बैंक में 80 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। हालांकि अदामी ग्रुप के दो स्टॉक्स समेत कुछ और शेयरों को तगड़ा झटका लगने वाला है। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और इंडस टॉवर्स (Indus Towers) बाहर होंगे।
वहीं दूसरी तरफ मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) और सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसिशन फॉर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) को इस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
इंडेक्स में अंदर-बाहर होने पर क्या होगा असर
नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी ट्रांसमिशन के इस इंडेक्स से बाहर निकलने पर 18.9 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है और अदाणी टोटल गैस से 16.7 करोड़ डॉलर का निवेश बाहर निकल सकता है। वहीं मैक्स हेल्थकेयर के इस इंडेक्स में शामिल होने पर 31.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इसका इंडेक्स में वेटेज 0.52 फीसदी होगा। इसके अलावा सोना बीएलडब्ल्यू का वेटेज 0.29 फीसदी होगा और इमें 17.1 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा तो HAL का वेटेज 0.33 फीसदी होगा और इसमें 19.6 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।
MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से सिर्फ शेयरों को अंदर-बाहर नहीं किया जाएगा, बल्कि कुछ शेयरों के वेटेज में भी बदलाव होगा। इसके 16 शेयरों का वेटेज बढ़ाया जा सकता है तो 21 शेयरों का वेटेज कम हो सकता है। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया, जोमैटो, इंटरग्लोब एविएशन, समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, सिप्ला, यस बैंक, बंधन बैंक और एनटीपीसी का वेटेज बढ़ सकता है। वहीं रिलायंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, एचयूएल, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब और भारतीय एयरटेल का वेटेज कम हो सकता है। ये सभी बदलाव आज के कारोबारी दिन की समाप्ति पर लागू हो जाएंगे और क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से होंगे।