Credit Cards

DB Realty के शेयरों में आज 9% की भारी गिरावट, इस कारण धड़ाधड़ बेचने लगे निवेशक

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह ढह गया और इंट्रा-डे में 9 फीसदी तक टूट गया था। इसके भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। जानिए निवेशक इसे लेकर निराश क्यों हैं

अपडेटेड May 31, 2023 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
DB Realty के रेवेन्यू में यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब बाकी रियल एस्टेट कंपनियां प्री-सेल्स बुकिंग में रिकॉर्ड कायम कर रही हैं और नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रही हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। मार्च तिमाही में इसके ऑपरेशनल रेवेन्यू में तेज गिरावट आई और कंपनी को तगड़ा घाटा हुआ। इस कमजोर नतीजे ने कंपनी के शेयरों पर दबाव बनाया जिसके चलते कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह ढह गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 9 फीसदी टूटकर 80.82 रुपये तक आ गया था। इसके भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। दिन के आखिरी में यह 6.76 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 82.65 रुपये (DB Realty Share Price) पर बंद हुआ है।

    DB Realty के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

    मार्च 2023 तिमाही में डीबी रियल्टी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 196 करोड़ रुपये से 70 फीसदी फिसलकर 58 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं मार्च तिमाही में इसे 52 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 506 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।


    SBI Share Price: एसबीआई के शेयरों में 2% की गिरावट क्यों? अब क्या करें निवेशक, ये है ब्रोकरेज की राय

    नतीजे से निवेशकों में निराशा क्यों

    डीबी रियल्टी के रेवेन्यू में यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब बाकी रियल एस्टेट कंपनियां प्री-सेल्स बुकिंग में रिकॉर्ड कायम कर रही हैं और नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। इससे उनके रेवेन्यू और प्रॉफिट में उछाल आया है। ऐसे में डीबी रियल्टी के शेयरों को लेकर निवेशकों में बेचने की होड़ लग गई और भाव धड़ाम से फिसल गए।

    Yes Bank के गए बुरे दिन? अब ये है बैंक की टॉप क्लास स्ट्रैटजी

    Rekha Jhunjhuwala ने भी लगाए हैं इस कंपनी में पैसे

    डीबी रियल्टी में दिग्गज निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं। मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 50 लाख इक्विटी शेयर हैं जो कंपनी में 1.42 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस कंपनी में 58.97 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। इसके शेयरों की बात करें तो पिछले 23 सितंबर 2022 को यह एक साल के हाई 139.45 रुपये पर पहुंच गया। इस हाई लेवल से यह आज करीब 41 फीसदी नीचे बंद हुआ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।