रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। मार्च तिमाही में इसके ऑपरेशनल रेवेन्यू में तेज गिरावट आई और कंपनी को तगड़ा घाटा हुआ। इस कमजोर नतीजे ने कंपनी के शेयरों पर दबाव बनाया जिसके चलते कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह ढह गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 9 फीसदी टूटकर 80.82 रुपये तक आ गया था। इसके भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। दिन के आखिरी में यह 6.76 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 82.65 रुपये (DB Realty Share Price) पर बंद हुआ है।
DB Realty के लिए कैसी रही मार्च तिमाही
मार्च 2023 तिमाही में डीबी रियल्टी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 196 करोड़ रुपये से 70 फीसदी फिसलकर 58 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं मार्च तिमाही में इसे 52 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 506 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
नतीजे से निवेशकों में निराशा क्यों
डीबी रियल्टी के रेवेन्यू में यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब बाकी रियल एस्टेट कंपनियां प्री-सेल्स बुकिंग में रिकॉर्ड कायम कर रही हैं और नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। इससे उनके रेवेन्यू और प्रॉफिट में उछाल आया है। ऐसे में डीबी रियल्टी के शेयरों को लेकर निवेशकों में बेचने की होड़ लग गई और भाव धड़ाम से फिसल गए।
Rekha Jhunjhuwala ने भी लगाए हैं इस कंपनी में पैसे
डीबी रियल्टी में दिग्गज निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं। मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 50 लाख इक्विटी शेयर हैं जो कंपनी में 1.42 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस कंपनी में 58.97 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। इसके शेयरों की बात करें तो पिछले 23 सितंबर 2022 को यह एक साल के हाई 139.45 रुपये पर पहुंच गया। इस हाई लेवल से यह आज करीब 41 फीसदी नीचे बंद हुआ है।