Kamdhenu Ventures Shares: पेंट और कोटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कामधेनू वेंचर्स (Kamdhenu Ventures) में विदेशी निवेशकों ने नई हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बल्क डील के जरिए कामधेनू वेंचर्स के 3.5 लाख शेयरों को खरीदा है। इन शेयरों को 196 रुपये के भाव पर खरीदा गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड 'सेंट कैपिटल' ने एक बल्क डील में 196 रुपये की औसत कीमत पर उसके 3.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। कामधेनू वेंचर्स के शेयर शुक्रवार 4 अगस्त को 1.13 फीसदी बढ़कर 196.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।
कामधेनू वेंचर्स में FII ने यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बढ़ाई है, जब इसकने हाल ही में जून तिमाही के मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का जून तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने जून तिमाही में 65.25 करोड़ रुपये का फंड भी जुटाया। इन पैसों का इस्तेमाल पेंट बिजनेस की वर्किंग कैपिटल लोन को कम करने और मुनाफे को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए किया जाएगा। कामधेनु वेंचर्स ने जून में अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी किए थे। बोनस शेयरों के आवंटन के बाद इसके शेयरों में 1 अगस्त को एक्स-डेट पर कारोबार हुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।