Yes Bank के शेयरों में हाल में बहुत उतार-चढ़ाव रहा है। इसमें बिकवाली भी देखने को मिली है। 22 जुलाई को बैंक ने अपने नतीजों का ऐलान किया। जून तिमाही में साल दर साल आधार पर बैंक का मुनाफा 10.26 फीसदी बढ़ा है। यह 342.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 314 रुपये था। नतीजे पेश होने से एक दिन पहले यानी 21 जुलाई को बैंक का शेयर 18 रुपये था। 4 जुलाई को बैंक का शेयर 0.12 फीसदी गिरकर 16.97 रुपये पर बंद हुआ। बैंक के शेयरों पर उसके मुनाफे में अच्छी ग्रोथ का असर नहीं पड़ा है।
यस बैंक के शेयर में बीते एक महीने में 4.28% तेजी आई है। पिछले 6 महीने में शेयर करीब 3.65 फीसदी चढ़ा है। हालांकि ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, यस बैंक के शेयर पर एनालिस्ट्स का औसत टारगेट प्राइस 14 रुपये है, जो बताता है कि आने वाले समय में इस स्टॉक में कमजोरी दिख सकती है। Yes Bank का जून तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 69.2 फीसदी उछलकर 343 करोड़ रुपये रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल दर साल आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 2 हजार करोड़ रुपये रही। बैंक की एसेट क्वालिटी भी जून तिमाही में बेहतर हुई है।
यह शेयर 18 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद गिरा है। इसका मतलब है कि इसमें सेंटिमेंट कमजोर है। इसमें सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। यह शेयर अपने 17.30 रुपये के सपोर्ट लेवल से नीचे आया है। गिरावट का ट्रेंड जारी रहने पर यह 16.10 रुपये तक आ सकता है। हलांकि, टेक्निकिल एनालिस्ट्स का कहना है कि इसमें ट्रेंड बहुत ज्यादा बेयरिश नहीं है। डेली चार्ट पर इसने अभी लोअर लो नहीं बनाया है।
संकट में फंसने से पहले काफी समय तक यस बैंक का शेयर निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक होता था। इसने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया है। हालांकि, बाद में हालात बदल गए। इस शेयर में जे कर्व ग्रोथ और फालिंग नाइफ फॉल दोनों देखने को मिले हैं। इसने 5.65 रुपये का लो लेवल भी देखा है। BSE पर 4 अगस्त को यस बैंक के शेयर करीब उसी लेवल पर बंद हुए, जिस पर वे खुले थे। हालांकि, दिन के दौरान इसमें बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला।