Multibagger Stocks: जेबीएम ऑटो (JBM Auto) 8,725 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स को बनाने के कारोबार में है। कंपनी ने हाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में भी काफी निवेश किया है। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को महज 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 13,000% से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। JBM Auto के शेयर आज 12 अप्रैल को एनएसई पर 738.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
हालांकि आज से 10 साल पहले, 16 अप्रैल 2013 को कंपनी के शेयर NSE पर सिर्फ 5.68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 13,050% की बंपर उछाल आ चुकी है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 10 साल पहले JBM Auto के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और आज तक उसे बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1.3 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।
कंपनी के शेयरों का हालिया प्रदर्शन
BM Auto के शेयरों ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 327.82% का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि आज से 5 साल पहले इसके शेयर में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 327.82% बढ़कर करीब 4.27 लाख रुपये होती।
सिर्फ इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी ने अपने निवेशकों को 42.77% फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में इसके शेयरों में 73.20% की तेजी आई है, जबकि इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी सिर्फ 4.25% बढ़ा है।
JBM Auto के दिसंबर तिमाही के नतीजे
दिसंबर तिमाही में JBM Auto का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 34.33 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 33.07 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 953.05 करोड़ पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 821.24 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।