Multibagger Stocks: साढ़े 5 रुपये का शेयर ₹738 पर पहुंचा, सिर्फ 10 साल में दिया 13,000% का बंपर रिटर्न

Multibagger Stocks: जेबीएम ऑटो (JBM Auto) 8,725 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स को बनाने के कारोबार में है। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को महज 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger: इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों 42.77% की तेजी आ चुकी है

Multibagger Stocks: जेबीएम ऑटो (JBM Auto) 8,725 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक मिडकैप कंपनी है, जो ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स को बनाने के कारोबार में है। कंपनी ने हाल में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में भी काफी निवेश किया है। यह शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को महज 1 लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 13,000% से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। JBM Auto के शेयर आज 12 अप्रैल को एनएसई पर 738.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

हालांकि आज से 10 साल पहले, 16 अप्रैल 2013 को कंपनी के शेयर NSE पर सिर्फ 5.68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 13,050% की बंपर उछाल आ चुकी है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 10 साल पहले JBM Auto के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और आज तक उसे बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1.3 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।


यह भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में किया निवेश, एक साल में दे चुका है 151% रिटर्न

कंपनी के शेयरों का हालिया प्रदर्शन

BM Auto के शेयरों ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 327.82% का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि आज से 5 साल पहले इसके शेयर में लगाए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 327.82% बढ़कर करीब 4.27 लाख रुपये होती।

सिर्फ इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी ने अपने निवेशकों को 42.77% फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में इसके शेयरों में 73.20% की तेजी आई है, जबकि इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी सिर्फ 4.25% बढ़ा है।

JBM Auto के दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर तिमाही में JBM Auto का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 34.33 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 33.07 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 953.05 करोड़ पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 821.24 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 12, 2023 3:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।