Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर सर्विसेज और प्रोडक्ट कंपनी Ksolves India के शेयरों की करीब तीन साल पहले घरेलू मार्केट एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने अब तक करीब 802 फीसदी बढ़ाई है। इसके अलावा कंपनी अब तक लिस्टिंग के बाद से अब तक सात बार में 61.25 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है और अब यह फिर डिविडेंड बांट रही है। इसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8 रुपये के फाइनल डिविंडेड का ऐलान किया है जिसे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इसके लिए सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी बाकी है और यह किस दिन होगी, रिकॉर्ड डेट क्या होगा; इस पर बोर्ड की 24 जून 2023 को बैठक में मंजूरी मिलेगी। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 1.80 फीसदी के उछाल के साथ 899 रुपये (Ksolves Share Price) पर बंद हुआ है।
Ksolves ने तीन साल में 9 गुना बढ़ाया निवेश
इसके शेयर घरेलू मार्केट में एनएसई-एसएमई पर 6 जुलाई 2020 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 100 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 901.65 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने तीन साल में 9 गुने से अधिक बढ़ाया है। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो यह ₹106.90 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
यह कंपनी 2014 में खुली थी। यह एंटरप्राइज सॉल्यूशन्स, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंसल्टिंग और आईटी सॉल्यूशन्स की सर्विसेज देती है। इसका कारोबार हेल्थकेयर, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट और फाइनेंस में फैला हुआ है। इस कंपनी का कारोबार 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है जिसमें 80 फीसदी बिक्री उत्तरी अमेरिका में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो जनवरी-मार्च 2023 में इसका नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 6.13 करोड़ रुपये से 7.18 करोड़ रुपये और समान तिमाही में रेवेन्यू 20.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।