Multibagger Stocks: तीन साल में 802% रिटर्न, अब आठवीं बार डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी, आपके पोर्टफोलियो में है?

Multibagger Stocks: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयरों की करीब तीन साल पहले घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। एंट्री के बाद से इसके शेयर करीब 802 फीसदी ऊपर चढ़ चुके हैं। वहीं इसने डिविडेंड के रूप में भी निवेशकों की तगड़ी कमाई कराई है। सात बार में यह 61.25 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है और अब यह फिर 8 रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
आईपीओ निवेशकों को Ksolves का शेयर 100 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 901.65 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने तीन साल में 9 गुने से अधिक बढ़ाया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर सर्विसेज और प्रोडक्ट कंपनी Ksolves India के शेयरों की करीब तीन साल पहले घरेलू मार्केट एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने अब तक करीब 802 फीसदी बढ़ाई है। इसके अलावा कंपनी अब तक लिस्टिंग के बाद से अब तक सात बार में 61.25 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है और अब यह फिर डिविडेंड बांट रही है। इसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8 रुपये के फाइनल डिविंडेड का ऐलान किया है जिसे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इसके लिए सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी बाकी है और यह किस दिन होगी, रिकॉर्ड डेट क्या होगा; इस पर बोर्ड की 24 जून 2023 को बैठक में मंजूरी मिलेगी। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 1.80 फीसदी के उछाल के साथ 899 रुपये (Ksolves Share Price) पर बंद हुआ है।

    Ksolves ने तीन साल में 9 गुना बढ़ाया निवेश

    इसके शेयर घरेलू मार्केट में एनएसई-एसएमई पर 6 जुलाई 2020 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 100 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 901.65 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने तीन साल में 9 गुने से अधिक बढ़ाया है। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो यह ₹106.90 रुपये पर बंद हुआ था।


    CFF Fluid Control Listing: नेवी के लिए खोली गई कंपनी की मार्केट में एंट्री, पहले ही दिन अपर सर्किट

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    यह कंपनी 2014 में खुली थी। यह एंटरप्राइज सॉल्यूशन्स, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंसल्टिंग और आईटी सॉल्यूशन्स की सर्विसेज देती है। इसका कारोबार हेल्थकेयर, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट और फाइनेंस में फैला हुआ है। इस कंपनी का कारोबार 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है जिसमें 80 फीसदी बिक्री उत्तरी अमेरिका में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो जनवरी-मार्च 2023 में इसका नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 6.13 करोड़ रुपये से 7.18 करोड़ रुपये और समान तिमाही में रेवेन्यू 20.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Jun 12, 2023 10:25 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।