Credit Cards

Multibagger Stocks: 14961% रिटर्न, रॉकेट की स्पीड से निवेशक बने करोड़पति, अभी भी नहीं चुका है दम

Multibagger Stocks: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी दिग्गज कंपनियों की सप्लायर के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। रॉकेट की स्पीड से इसने निवेशकों को करोड़पति बनाया है और अब भी इसकी तेजी थमी नहीं है। ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या आपके पास यह शेयर है?

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement
Lumax Auto Tech के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 4.09 रुपये पर थे। अब यह 616.00 रुपये पर है यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 14961 फीसदी बढ़ाई है और महज 67 हजार रुपये के निवेश पर वे करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: लुमैक्स ऑटो टेक (Lumax Auto Tech) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ इसने शॉर्ट टर्म में ताबड़तोड़ स्पीड से निवेशकों की झोली भरी है। लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 16 साल में फटाफट 67 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। वहीं शॉर्ट टर्म में भी इसने अच्छा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 25 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। फिलहाल बीएसई पर यह 616.00 रुपये के भाव (20 दिसंबर को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस) पर है।

Lumax Auto Tech ने फटाफट बनाया करोड़पति

लुमैक्स ऑटो टेक के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 4.09 रुपये पर थे। अब यह 616.00 रुपये पर है यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 14961 फीसदी बढ़ाई है और महज 67 हजार रुपये के निवेश पर वे करोड़पति बन गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 25 जनवरी 2024 तो यह एक साल के निचले स्तर 363.05 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 80 फीसदी उछलकर 18 दिसंबर 2024 को 652.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।


अब आगे क्या है रुझान?

ग्रीनफ्यूल मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों को हाई-प्रेशर फ्यूल डिलीवरी सिस्टम्स और फायर सेफ्टी सिस्टम्स की सप्लाई करती है। कंपनी ने 153.09 करोड़ रुपये में ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर सीएनजी सेगमेंट में एंट्री की है और साथ ही यह इनऑर्गेनिक रूट के जरिए प्रति वीईकल कंटेट बढ़ा रही है। इसके अलावा यह अपने रेवेन्यू स्ट्रीम को डाईवर्सिफाई कर रही है और इंटरनेशनल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स ग्रुप (IAC ग्रुप) की भारतीय इकाई IACI के इंटीग्रेशन से इसके लिए काफी मौके बढ़े हैं। इन वजहों से ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 767 रुपये पर फिक्स किया है।

YearEnder 2024: इस साल चार शेयरों ने लिस्टिंग के दिन ही पैसे कर दिए डबल, आपने किस पर IPO पर लगाया था दांव?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।