Get App

YearEnder 2024: इस साल चार शेयरों ने लिस्टिंग के दिन ही पैसे कर दिए डबल, आपने किस IPO पर लगाया था दांव?

YearEnder 2024: इस साल घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 नई ऊंचाई पर पहुंचे लेकिन फिर पिछले दो साल से चली आ रही बुल रैली थम गई और विदेशी निवेशक धड़ाधड़ पैसे निकालने लगे। इसके चलते रिकॉर्ड हाई से ये करीब 10 फीसदी टूट चुके हैं। वहीं आईपीओ मार्केट की बात करें तो आईपीओ के लिए यह साल अब तक का सबसे शानदार रहा है। वहीं इस महीने दिसंबर ने तो करीब 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
YearEnder 2024: मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर इस साल चार कंपनियों के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों का लिस्टिंग के दिन पैसा डबल किया। इस मामले में 2021 के बाद यह सबसे अच्छा साल साबित हो रहा है।

YearEnder 2024: मेनबोर्ड यानी बीएसई और एनएसई पर इस साल चार कंपनियों के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों का लिस्टिंग के दिन पैसा डबल किया। अभी इस साल कुछ लिस्टिंग्स बाकी ही हैं। हालांकि इस साल अब तक की लिस्टिंग्स के मुताबिक यह साल 2021 के बाद सबसे अच्छा साबित हो रहा है। वर्ष 2021 में पांच कंपनियों- जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंडिगो पेंट्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक ने आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक किया था और एक कंपनी- सिगाची इंडस्ट्रीज ने तीन गुना से अधिक किया जबकि 2022 में एक भी कंपनी ऐसा कारनामा नहीं कर पाई। पिछले साल 2023 में एक कंपनी टाटा टेक ने आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले दिन ढाई गुना से अधिक बढ़ाया था।

इस साल इन कंपनियों ने लिस्टिंग के दिन किए पैसे डबल

Vibhor Steel Tubes

स्टील के पाइप और ट्यूब बनाकर देश-विदेश में सप्लाई करने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स के 151 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 20 फरवरी को करीब 181 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। दिन के आखिरी में यह 442 रुपये के अपर सर्किट पर बंद हुआ था यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 193 फीसदी मुनाफे में रहे। फिलहाल यह 217.00 रुपये पर है। इसका रिकॉर्ड हाई 442 रुपये है जो इसने 20 फरवरी को छुआ था और पिछले महीने 21 नवंबर 2024 को यह 203.25 रुपये तक आया था जो लिस्टिंग के बाद का रिकॉर्ड निचला स्तर है।


BLS E-Services

बीएलएस ई-सर्विसेज के 135 रुपये के शेयर 6 फरवरी को करीब 129 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे और पहले दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक 175 फीसदी मुनाफे में रहे क्योंकि यह 370.75 रुपये के अपर सर्किट पर जाकर बंद हुआ। फिलहाल यह 205.30 रुपये पर है। 7 फरवरी को यह 423 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और 25 अक्टूबर 2024 को लिस्टिंग के बाद के रिकॉर्ड निचले स्तर 198.10 रुपये पर आया था।

Bajaj Housing Finance

बजाज ग्रुप की हाउसिंग कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस को निवेशकों की रिकॉर्ड बोली मिली थी। 17 सितंबर को इसके 70 रुपये के शेयर करीब 114 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर दिन के आखिरी में 164.99 रुपये के अपर सर्किट यानी करीब 136 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुए। फिलहाल यह 126.30 रुपये पर है। लिस्टिंग के अगले दिन यह 188.45 रुपये के रिकॉर्ड हाई और कुछ दिन पहले 19 दिसंबर 2024 को लिस्टिंग के बाद के रिकॉर्ड निचले स्तर 125.05 रुपये तक आया था।

KRN Heat Exchanger and Refrigeration

इजराइल-ईरान की लड़ाई के चलते ढहते मार्केट में भी केआरएन हीट एक्सचेंज एंड रेफ्रिजेरेशन के 220 रुपये के शेयर 3 अक्टूबर को 118 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन यह 478.45 रुपये के भाव यानी 117.48 फीसदी के मुनाफे पर शेयर बंद हुआ था। लिस्टिंग के बाद 7 अक्टूबर को यह 402.40 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आया था जिससे रिकवर होकर यह करीब दो हफ्ते पहले 6 दिसंबर को 876 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

(सभी भाव बीएसई से)

IPO News: आईपीओ मार्केट में बहार, दिसंबर में 17 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, ये है वजह

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Dec 21, 2024 4:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।