Multibagger Stocks: पिरामल ग्रुप (Piramal Group) की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के शेयर इस वित्त वर्ष में अब तक 61 फीसदी मजबूत हुए हैं। लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने 21 साल में 2789 फीसदी रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें अब भी कमाई का शानदार मौका दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 17 फीसदी से भी अधिक ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 1090.45 रुपये के भाव (Piramal Enterprises Share Price) पर बंद हुए। इसका फुल मार्केट कैप 26,025.08 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव
पिछले दो साल में पिरामल एंटरप्राइजेज ने अपने होलसेल लोन बुक को हल्का करके अपनी बैलेंस शीट मजबूत किया है। इसके अलावा कर्ज की लागत में कटौती की है और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के 4.4 फीसदी के बराबर ईसीएल (एस्टिमेटेड क्रेडिट लॉस्ट) प्रोविजन्स के जरिए किसी प्रकार की विपरीत स्थिति को लेकर खुद को मजबूत किया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज का मानना है कि रिटेल मार्केट में इसका दबदबा बढ़ेगा।
प्रोडक्ट डाईवर्सिफिकेशन के जरिए इसकी ग्रोथ मजबूत होगी और कंसेट्रेशन रिस्क कम होगा। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में इसका RoA (रिटर्न ऑफ एसेट्स) 2.1 फीसदी और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 6.3 फीसदी होगा। ऐसे में ब्रोकरेज ने 30 जुलाई की अपनी रिपोर्ट में 1260 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
कैसा रिटर्न दिया है Piramal Enterprises ने
पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 28 मार्च 2023 को यह 630.20 रुपये के भाव पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद पांच महीने में यह 78 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 28 अगस्त 2023 को 1123 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका एक साल का हाई लेवल है। इस हाई से फिलहाल यह करीब 3 फीसदी डिस्काउंट पर है। एक्सपर्ट के मुताबिक अभी यह और ऊपर चढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।