पिरामल एंटरप्राइजेज ने (Piramal Enterprises) मंगलवार 22 अगस्त को बताया कि उसके बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) को जारी करने की मंजूरी दे दी है। ये NCDs सुरक्षित, रेटेड, लिस्टेड, रिडीम के योग्य होंगे। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "बोर्ड ने 3,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) को एक या एक से अधिक किस्त में सार्वजनिक रूप से जारी करने की मंजूरी दे दी है। प्रत्येक NCD की फेस वैल्यू 1,000 रुपये होगी।" हालांकि कंपनी ने यह नई बताया कि वब इन NCD को किस तारीख को जारी करेगी।
कंपनी ने NCDs जारी करने का फैसला ऐसे समय में लिया है, जब जून तिमाही में उसकी प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) में तेज गिरावट दर्ज की गई। PPOP के कैलकुलेशन में प्रोविजन, अपवाद वाले आइटम्स और टैक्स को शामिल नहीं किया जाता है। कंपनी ने कहा कि उसका PPOP 263 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 58 प्रतिशत कम है। कुल मिलाकर, कंपनी शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रही।
पीरामल एंटरप्राइजेज इन दिनों श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Limited) में अपनी हिस्सेदारी बेचने को लेकर भी चर्चा में है। इसने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में 8.34 प्रतिशत हिस्सेदारी (3.12 करोड़ शेयर) 1,545 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4,820 करोड़ रुपये में बेचे हैं।
इस साल जुलाई के अंत में कंपनी ने 1,250 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,750 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक योजना का ऐलान किया। बोर्ड ने बायबैक के उद्देश्य से योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 25 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की है।
इस बीच, 22 अगस्त को पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर BSE पर पिछले बंद के मुकाबले 0.74 प्रतिशत या 7.85 रुपये की गिरावट के साथ 1,058.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 26.26% की गिरावट आई है।