Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज मुनाफावसूली का दबाव रहा। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 153.09 प्वाइंट्स यानी 0.19%% की फिसलन के साथ 81,773.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 62.15 प्वाइंट्स यानी 0.25% की गिरावट के साथ 25,046.15 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Yatharth Hospital । मौजूदा भाव: ₹828.85 (+8.84%)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ सर्विसेज (CGHS) स्कीम के तहत करीब 2 हजार मेडिकल प्रोसिजर्स की कीमतों में बदलाव किया तो यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.70% उछलकर ₹843.00 पर पहुंच गए। नई दरें 13 अक्टूबर से प्रभावी होंगी।
Power & Instrumentation । मौजूदा भाव: ₹175.40 (+5.00%)
अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड से पावर एंड इंस्ट्रूमेशन (गुजरात) को राजस्थान में ₹68.22 करोड़ का डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रा प्रोजेक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹175.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इस प्रोजेक्ट पर 15 महीने में काम पूरा करना है।
Infibeam Avenues । मौजूदा भाव: ₹18.65 (+2.75%)
इंफीबीम एवेन्यूज ने एआई एजेंट से लैस देश का पहला पेमेंट प्लेटफॉर्म PayCentral.AI लॉन्च किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.19% उछलकर ₹20.00 पर पहुंच गए।
Aster DM Healthcare । मौजूदा भाव: ₹699.50 (+5.76%)
इक्रा ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर की लॉन्ग-टर्म रेटिंग को अपग्रेड कर इक्रा ए+ और शॉर्ट टर्म रेटिंग को इक्रा ए1+ किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.71% उछलकर ₹705.80 के रिकॉर्ड हाई पर चले गए।
Pace Digitek । मौजूदा भाव: ₹215.75 (+3.01%)
दो दिन पहले 6 अक्टूबर को लिस्ट हुए पेस डिजिटेक के टाटा टेलीसर्विसेज से ₹185.87 करोड़ का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.33% उछलकर ₹222.70 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट 3.5 वर्षों का है और इसे आगे बढ़ाने का भी विकल्प है। एग्रीमेंट के तहत पेस डिजिटेक पांच राज्यों में ओएसपी फाइबर नेटवर्क मेंटेनेंस और आईएसपी सर्विसेज का काम संभालेगी।
Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹681.30 (-2.41%)
लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट पर आज टाटा मोटर्स के शेयर इंट्रा-डे में 2.60% टूटकर ₹680.00 पर आ गए। साइबर हमले के चलते जेएलआर की थोक बिक्री सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 24.2% और खुदरा बिक्री 17.1% गिर गई।
Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1190.05 (-2.13%)
पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के एसेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ भारत फोर्जे की याचिका को पुणे की जिला अदालत ने खारिज किया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.73% टूटकर ₹1182.85 पर आ गए।
Samvardhana Motherson International । मौजूदा भाव: ₹101.50 (-2.50%)
बीएमडब्ल्यू ने चीन के मार्केट में सेल्स वॉल्यूम की उम्मीदें कम की और ऑटोमोटिन ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को 5-7% से घटाकर 5-6% किया तो इसके झटका समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों पर भी दिखा और आज इंट्रा-डे में यह 2.74% टूटकर ₹101.25 पर आ गया। बीएमडब्ल्यू की समवर्धन मदरसन के रेवेन्यू में करीब 5% हिस्सेदारी है। बीएमडब्ल्यू ने अपने ऑटोमोटिव फ्री कैश फ्लो के प्रोजेक्शन को भी करीब 500 करोड़ यूरो से घटाकर करीब 250 करोड़ यूरो कर दिया है।
Nila Infrastructures । मौजूदा भाव: ₹11.19 (+11.12%)
अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन से नीला इंफ्रास्ट्रक्चर्स को ₹105 करोड़ का स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 11.19% उछलकर ₹11.19 पर पहुंच गए और इसी पर बंद हुए।
Story continues below Advertisement
Anant Raj । मौजूदा भाव: ₹699.70 (-4.97%)
₹695.83 के फ्लोर प्राइस पर QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) इश्यू लॉन्च होने पर अनंत राज के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.52% टूटकर ₹695.65 पर आ गए।