Multibagger Stocks: रेलवे और हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) के शेयर इस महीने 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। बुधवार को यह फिसलकर बंद हुआ था लेकिन एक साल में ही इसने जमकर कमाई कराई है। इरकॉन के शेयरों ने एक साल में निवेश किए हुए पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है। अब यह डिविडेंड बांटने जा रही है। शेयरों की बात करें तो बुधवार 28 जून को यह 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 83.66 रुपये के भाव (IRCON Share Price) पर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप 7,868.35 करोड़ रुपये है।
डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
IRCON ने जमकर दिया है रिटर्न
इरकॉन के शेयर पिछले साल 30 जून 2022 को 35.75 रुपये पर था। यह इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और एक साल में यह 156 फीसदी से ऊपर उछलकर 21 जून 2023 को 91.70 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 9 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस हफ्ते यह 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
टेक्निकल तौर पर बात करें तो इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 56.4 पर है यानी कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में यानी कि न तो इसकी हद से बिक्री हो रही है और न ही हद से ज्यादा खरीदारी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक इसके शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 84.7, फिर 85.8 और फिर 86.6 के लेवल पर है। नीचे इसे 82.9, फिर 82.1 और फिर 81.0 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। यह शेयह 20, 50, 100 और 200 दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो आगे की तेजी के लिए पॉजिटिव संकेत है।
पीएसयू कंपनी इरकॉन के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25 फीसदी उछलकर 248.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2022 तिमाही में इसे 227.42 करोड़ रुपये और मार्च 2022 तिमाही में 197.09 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। रेवेन्यू की बात करें तो मार्च तिमाही में यह सालाना आधार पर 31.72 फीसदी उछलकर 2,865.12 करोड़ रुपये से 3,773.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।