YES Bank का शेयर एक साल में 28% उछला, अब स्टॉक को खरीदना सही या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर बुधवार 28 जून को एनएसई पर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 16.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 28.35% की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से इसके शेयरों की कीमत करीब 24.71 फीसदी नीचे आई

अपडेटेड Jun 28, 2023 पर 9:41 PM
Story continues below Advertisement
YES Bank ने डेट सिक्योरिटीज के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर बुधवार 28 जून को एनएसई पर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 16.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 28.35% की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से इसके शेयरों की कीमत करीब 24.71 फीसदी नीचे आई है। यस बैंक के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 24.75 रुपये है और फिलहाल इसके शेयर इससे करीब 34.55 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं इस शेयर का 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर 12.55 रुपये है, जो इसने 1 जुलाई 2022 को छुआ था।

    टेक्निकल चार्ट पर, एनालिस्ट्स काफी हद तक स्टॉक को लेकर 'बेयरिश' दिख रहे हैं। स्टॉक को लेकर सपोर्ट लेवल 15.70 रुपये, इसके बाद 15 रुपये, 14.50 रुपये और 14 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है।

    ट्रेंडलाइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, Yes Bank के शेयर को किसी भी एनालिस्ट्स से 'BUY (खरीदें)' रेटिंग नहीं मिली है। स्टॉक को कवर करने वाले 13 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे 'SELL (बेचें)' रेटिंग दी हुई है, जबकि 3 एनालिस्ट ने स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है।


    इन एनालिस्ट्स ने वित्त वर्ष 24 में YES Bank के रेवेन्यू में औसतन 20.1 फीसदी की ग्रोथ और मुनाफे में औसतन 180 फीसदी के ग्रोथ की संभावना जताई है। उनका इस शेयर को लेकर औसत टारगेट प्राइस 14 रुपये का है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 14 फीसदी की गिरावट आने का संकेत देता है।

    यह भी पढ़ें- Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद, निवेशकों की एक दिन में ₹2.09 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

    2,500 करोड़ रुपये जुटाएगा यस बैंक

    यस बैंक के बोर्ड ने हाल ही में डेट सिक्योरिटीज के जरिए 2500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दी है। बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह भारतीय या विदेशी करेंसी में फंड जुटा सकता है और इंस्ट्रूमेंट्स में नॉन-कंर्टिबल डिबेंचर (NCDs), बॉन्ड और मीडियम टर्म के नोट शामिल हो सकते हैं।

    चौथी तिमाही में मुनाफा 45% घटा

    FY23 की चौथी तिमाही में यस बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 45 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 367.46 करोड़ से घटकर 202.43 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा Q3FY23 में 51.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 293 फीसदी बढ़ा है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 2.8 फीसदी था, जो कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से 30 बीपीएस अधिक है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।