Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर बुधवार 28 जून को एनएसई पर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 16.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 28.35% की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से इसके शेयरों की कीमत करीब 24.71 फीसदी नीचे आई है। यस बैंक के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 24.75 रुपये है और फिलहाल इसके शेयर इससे करीब 34.55 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं इस शेयर का 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर 12.55 रुपये है, जो इसने 1 जुलाई 2022 को छुआ था।
टेक्निकल चार्ट पर, एनालिस्ट्स काफी हद तक स्टॉक को लेकर 'बेयरिश' दिख रहे हैं। स्टॉक को लेकर सपोर्ट लेवल 15.70 रुपये, इसके बाद 15 रुपये, 14.50 रुपये और 14 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है।
ट्रेंडलाइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, Yes Bank के शेयर को किसी भी एनालिस्ट्स से 'BUY (खरीदें)' रेटिंग नहीं मिली है। स्टॉक को कवर करने वाले 13 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे 'SELL (बेचें)' रेटिंग दी हुई है, जबकि 3 एनालिस्ट ने स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है।
इन एनालिस्ट्स ने वित्त वर्ष 24 में YES Bank के रेवेन्यू में औसतन 20.1 फीसदी की ग्रोथ और मुनाफे में औसतन 180 फीसदी के ग्रोथ की संभावना जताई है। उनका इस शेयर को लेकर औसत टारगेट प्राइस 14 रुपये का है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 14 फीसदी की गिरावट आने का संकेत देता है।
2,500 करोड़ रुपये जुटाएगा यस बैंक
यस बैंक के बोर्ड ने हाल ही में डेट सिक्योरिटीज के जरिए 2500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दी है। बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह भारतीय या विदेशी करेंसी में फंड जुटा सकता है और इंस्ट्रूमेंट्स में नॉन-कंर्टिबल डिबेंचर (NCDs), बॉन्ड और मीडियम टर्म के नोट शामिल हो सकते हैं।
चौथी तिमाही में मुनाफा 45% घटा
FY23 की चौथी तिमाही में यस बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 45 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 367.46 करोड़ से घटकर 202.43 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा Q3FY23 में 51.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 293 फीसदी बढ़ा है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 2.8 फीसदी था, जो कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से 30 बीपीएस अधिक है।