Multibagger Stocks: 11 महीने में 190% रिटर्न, 11 साल में करोड़पति, इस शेयर से अब भी तगड़ी कमाई का मौका

Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर ऐसे शेयर साबित हुए हैं जिसे किसी भी वक्त खरीद लिया जाए, शानदार रिटर्न मिल रहा है। यह शेयर न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी किंग साबित हुआ है। 11 महीने में इसने 190 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है तो 11 साल में 88 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 11:21 PM
Story continues below Advertisement
Sonata Software के शेयर 10 अगस्त 2012 को महज 6.49 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 739.55 रुपये पर है यानी कि 11 साल में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने 88 हजार रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर ऐसे शेयर साबित हुए हैं जिसे किसी भी वक्त खरीद लिया जाए, शानदार रिटर्न मिल रहा है। यह शेयर न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी किंग साबित हुआ है। 11 महीने में इसने 190 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है तो 11 साल में 88 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज IDBI कैपिटल ने इसमें तेजी का अच्छा रुझान देखते हुए खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू कर दी है। इसके शेयर अभी BSE पर 739.55 रुपये के भाव (Sonata Software Share Price) पर हैं।

    11 साल में बना दिया करोड़पति

    सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 10 अगस्त 2012 को महज 6.49 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 739.55 रुपये पर है यानी कि 11 साल में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने 88 हजार रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। अब अगर पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 2 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 276.88 रुपये पर था और इसके बाद 11 महीने में यह 190 फीसदी से अधिक उछलकर 14 दिसंबर 2023 को 803.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और इस हाई से फिलहाल यह करीब 8 फीसदी डाउनसाइड है।


    अब गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में भी हो सकेगा कर्ज का लेन-देन, RBI ने दी मंजूरी

    Sonata Software में अब आगे क्या है रुझान

    सोनाटा सॉफ्टवेयर के नए सीईओ के नेतृत्व में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन पिछली कुछ तिमाहियों से काफी मजबूत है। इसका फोकस सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंट माइनिंग और हंटिंग में निवेश पर है। ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल के मुताबिक इन सबके दम पर लॉन्ग टर्म ग्रोथ बेहतर होगी। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले वित्त वर्ष 2027 तक अपना इंटरनेशनल सर्विसेज रेवेन्यू दोगुना करने का है लेकिन ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक हासिल हो सकता है।

    Sensex पहली बार 72000 के पार बंद, क्यों आई मार्केट में बंपर तेजी?

    ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2026 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 24 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगा। इसके अलावा बड़े सौदों पर पकड़, टियर-1 हायर और पार्टनरशिप ने भी इसे लेकर माहौल पॉजिटिव किया है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने 915 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Dec 27, 2023 11:21 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।