Multibagger Stocks: विंड टर्बाइन यानी पवनचक्कियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी दिख रही है। इस वित्त वर्ष में अब तक यह 87 फीसदी मजबूत हुआ है और 11 महीने में बेतहाशा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स आगे भी इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। बाजार के जानकारों ने इसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाने की सलाह दी है। इसके शेयर अभी 35 फीसदी से अधिक उछल सकते हैं। बीएसई पर आज यह 4.83 फीसदी की मजबूती के साथ 14.76 रुपये (Suzlon Share Price) पर बंद हुए हैं।
Suzlon में अभी तेजी का क्यों है रुझान
सुजलॉन ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में वाइब्रेंट एनर्जी से 99 मेगावॉट की विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए 33 विंड टर्बाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट अगले वित्त वर्ष 2025 तक शुरू हो सकता है और इसके जरिए 307 हजार घरों को बिजली मुहैया कराई जा सकती है। कंपनी विंड टर्बाइनों की सप्लाई करेगी और इसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम संभालेगी। एक महीने के भीतर कंपनी को सुजलॉन 3 मेगावॉट की नई सीरीज का यह तीसरा ऑर्डर है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके शेयरों की तेजी ने 14.7 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को आज पार कर दिया जो इसमें आगे अच्छी तेजी का संकेत दे रहा है। यह शेयर 20, 50, 100 और 200 दिनों के एसएमए से ऊपर भाव पर है जो शेयरों के लिए पॉजिटिव है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक सुजलॉन में 12 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 18-20 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं।
Multilosers से Multibagger बना सुजलॉन
सुजलॉन के शेयर एक समय शानदार ऊंचाई पर थे और यह प्रॉमिसिंग सेगमेंट में भी है। हालांकि निवेशकों के लिए यह बुरा निवेश साबित हुआ। 9 जून 2008 को इंट्रा-डे में यह 460 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। हालांकि क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से 8 जनवरी 2008 को 454.71 रुपये के हिसाब से अभी यह 96.75 फीसदी नीचे 14.76 रुपये पर है।
हालांकि पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 28 जुलाई 2022 को यह 5.43 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और 11 महीने में यह 190 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ और 13 जुलाई 2023 को यह 15.76 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका एक साल का ऊंचा स्तर है। हालांकि इस हाई से फिलहाल यह 6 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ गया है लेकिन एक्सपर्ट्स इसमें मौजूदा लेवल से अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।