Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने प्रोविडेंट फंड (PF) के बकाए का करीब 97 फीसदी क्लियर कर दिया यानी कांट्रिब्यूशन कर दिया। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। कंपनी ने यह काम तब किया जब एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) पीएफ पेमेंट्स में देरी से जुड़े मामले की जांच शुरू की। बायजूज ने 27 जून को ईपीएफओ को एक मेल भेजा कि अगस्त 2022 और मई 2023 के बीच के 123.1 करोड़ रुपये के पीएफ बकाए को इसने जमा करा दिया है। अब बाकी बचे 3.43 करोड़ रुपये के बकाए को दो दिनों के भीतर जमा कर दिया जाएगा।
कुछ दिन पहले मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि बायजूज ने पिछले साल अक्टूबर से ही लगभग सभी एंप्लॉयीज के पीएफ खाते में अपना हिस्सा नहीं जमा किया है। हालांकि कंपनी ने एंप्लॉयीज की सैलरी से पीएफ का पैसा काट लिया था। इसे लेकर ईपीएफओ के एक बोर्ड मेंबर रघुनाथन केई ने एंप्लॉयीज को भरोसा दिलाया था कि इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं है और एंप्लॉयीज के पीएफ का पैसा कहीं नहीं जाएगा।
बायजूज ने मई तक का पीएफ पेमेंट सेटल कर दिया है। जून का कांट्रिब्यूशन 15 जुलाई तक ड्यू रहेगा और कंपनी विधिवत इसका पेमेंट करने के लिए सहमत हो गई है। बायजूज के कानूनी प्रतिनिधि एमजेडएम लीगल जुल्फिकार मेमन ने कहा कि अब पीएफ का कोई पैसा बकाया नहीं है। पीएफ पोर्टल पर जितना पैसा दिख रहा था, उसे चुका दिया गया है। जुल्फिकार का कहना है कि अगर पोर्टल पर कोई अमाउंट नहीं दिख रहा है तो यह सिर्फ टेक्निकल या ऑथेंटिकेशन इश्यू के चलते है और इसे कंपनी के पेंडिंग बकाए के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।