EPFO की जांच शुरू हुई तो Byju's आई पटरी पर, पीएफ का 97% बकाया खत्म

Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने प्रोविडेंट फंड (PF) के बकाए का करीब 97 फीसदी क्लियर कर दिया यानी कांट्रिब्यूशन कर दिया। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। कंपनी ने यह काम तब किया जब एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) पीएफ पेमेंट्स में देरी से जुड़े मामले की जांच शुरू की

अपडेटेड Jun 29, 2023 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
बायजूज ने मई तक का पीएफ पेमेंट सेटल कर दिया है। जून का कांट्रिब्यूशन 15 जुलाई तक ड्यू रहेगा और कंपनी विधिवत इसका पेमेंट करने के लिए सहमत हो गई है।

Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने प्रोविडेंट फंड (PF) के बकाए का करीब 97 फीसदी क्लियर कर दिया यानी कांट्रिब्यूशन कर दिया। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। कंपनी ने यह काम तब किया जब एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) पीएफ पेमेंट्स में देरी से जुड़े मामले की जांच शुरू की। बायजूज ने 27 जून को ईपीएफओ को एक मेल भेजा कि अगस्त 2022 और मई 2023 के बीच के 123.1 करोड़ रुपये के पीएफ बकाए को इसने जमा करा दिया है। अब बाकी बचे 3.43 करोड़ रुपये के बकाए को दो दिनों के भीतर जमा कर दिया जाएगा।

क्या था मामला

कुछ दिन पहले मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि बायजूज ने पिछले साल अक्टूबर से ही लगभग सभी एंप्लॉयीज के पीएफ खाते में अपना हिस्सा नहीं जमा किया है। हालांकि कंपनी ने एंप्लॉयीज की सैलरी से पीएफ का पैसा काट लिया था। इसे लेकर ईपीएफओ के एक बोर्ड मेंबर रघुनाथन केई ने एंप्लॉयीज को भरोसा दिलाया था कि इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं है और एंप्लॉयीज के पीएफ का पैसा कहीं नहीं जाएगा।

Byju’s के कर्मचारियों को PF का पूरा पैसा मिलेगा, EPFO बोर्ड मेंबर ने दिया भरोसा


अब क्या है स्थिति

बायजूज ने मई तक का पीएफ पेमेंट सेटल कर दिया है। जून का कांट्रिब्यूशन 15 जुलाई तक ड्यू रहेगा और कंपनी विधिवत इसका पेमेंट करने के लिए सहमत हो गई है। बायजूज के कानूनी प्रतिनिधि एमजेडएम लीगल जुल्फिकार मेमन ने कहा कि अब पीएफ का कोई पैसा बकाया नहीं है। पीएफ पोर्टल पर जितना पैसा दिख रहा था, उसे चुका दिया गया है। जुल्फिकार का कहना है कि अगर पोर्टल पर कोई अमाउंट नहीं दिख रहा है तो यह सिर्फ टेक्निकल या ऑथेंटिकेशन इश्यू के चलते है और इसे कंपनी के पेंडिंग बकाए के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

Byju's को एक और झटका, सबसे बड़े शेयरहोल्डर Prosus ने वैल्यूएशन घटाकर 5.1 अरब डॉलर किया

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 28, 2023 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।