Byju's को एक और झटका, सबसे बड़े शेयरहोल्डर Prosus ने वैल्यूएशन घटाकर 5.1 अरब डॉलर किया

बायजूस (Byju's) की सबसे बड़े शेयरहोल्डर प्रोसेस (Prosus) ने उसकी फेयर वैल्यू को एक बार फिर से घटा दिया है। प्रोसेस ने Byju's की वैल्यू घटाकर 5.1 अरब डॉलर कर दी है। यह भारत की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप के लिए एक और झटका है। प्रोसस के पास बायजूस में 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Jun 27, 2023 पर 10:42 PM
Story continues below Advertisement
Byju's के बोर्ड में फिलहाल केवल तीन सदस्य हैं और तीनों रवींद्रन के परिवार के सदस्य हैं

बायजूस (Byju's) की सबसे बड़े शेयरहोल्डर प्रोसेस (Prosus) ने उसकी फेयर वैल्यू को एक बार फिर से घटा दिया है। प्रोसेस ने Byju's की वैल्यू घटाकर 5.1 अरब डॉलर कर दी है। यह भारत की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप के लिए एक और झटका है। प्रोसस के पास बायजूस में 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उसने अपनी इस हिस्सेदारी का 9.3 करोड़ डॉलर आंका है। इस हिसाब से Byju's की कुल वैल्यू करीब 5.1 बिलियन डॉलर आती है। Byju's का आधिकारिक तौर पर वैल्यूएशन आखिरी बार अक्टूबर 2022 में 22 बिलियन डॉलर से अधिक लगाया गया था, जब उसने 25 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड को पूरा किया था।

इससे पहले नवंबर में प्रोसस ने बायजूस की फेयर वैल्यू घटाकर 5.97 अरब डॉलर लगाई थी।सितंबर 2022 से प्रोसस ने इस एडटेक स्टार्टअप को एक सहयोगी के बजाय एक गैर-नियंत्रित फाइनेंशियल इनेवेस्टमेंट के रूप में दिखाना शुरू किया था क्योंकि इसकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से नीचे गिर गई थी।

प्रोसस ने 27 जून को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा, "मौजूदा वित्त वर्ष में बायजूस पर हमारा प्रभाव खत्म हो गया है, क्योंकि हमने उसके बोर्ड में अपना प्रतिनिधित्व खो दिया है।"


यह भी पढ़ें- Multibagger Stock : स्मॉल कैप कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, 3 साल में 1680% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

प्रोसस की यह सालाना रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब तीन दिन पहले ही उसके प्रतिनिधि, रसेल डेसेनस्टॉक ने बायजूस के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। प्रोसस के साथ बायजूस के दो और निवेशकों के प्रतिनिधि ने उसके बोर्ड से इस्तीफा दिया था। इसमें XV पार्टनर्स के जीवी रविशंकर और चैन चुकरबर्ग इनीशिएटिव के विनियन वु शामिल है। इन सभी ने बायजूस के फाउंडर रवींद्रन बायजू से मतभेद के चलते इस्तीफे दिए है।

बायजूस के बोर्ड में फिलहाल केवल तीन सदस्य हैं और तीनों फाउंडर और रवींद्रन के परिवार के सदस्य हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 27, 2023 10:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।