Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो फटाफट झोली भर सकते हैं। पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्होंने एक ही महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। यहां ऐसे पांच शेयरों की जानकारी दी जा रही है जिन्होंने पिछले महीने निवेशकों की पूंजी को दोगुना से अधिक बढ़ा दिया। इसमें कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन सा है।
इस मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक ने पिछले अप्रैल में करीब 130% रिटर्न दिया। यह शेयर 22.55 रुपये से बढ़कर 51.55 रुपये प्रति शेयर हो गया। अब आज की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 46.54 रुपये के लोअर सर्किट पर है। इसके शेयर पिछले महीने हर दिन अपर सर्किट पर थे और इस महीने लगातार दूसरे दिन आज यह लोअर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 27.04 करोड़ रुपए है। इस साल अब तक यह 26 फीसदी से अधिक कमजोर हो चुका है।
इंसुलेटर्स बनाने वाली इलेक्ट्रिकल सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी एक्सचेजों की अतिरिक्त निगरानी वाली एएसएम फ्रेमवर्क के लॉन्ग टर्म के तीसरे स्टेज में है। इसके शेयर पिछले महीने 32.55 रुपये से 73.95 रुपये पर पहुंच गए थे यानी निवेशकों को 138 फीसदी रिटर्न मिला। इसके शेयरों में 14 मार्च से लगातार अपर सर्किट लग रहा है और उस दिन यह 18.53 रुपये के भाव पर था। आज फिर यह 5 फीसदी के उछाल के साथ 83.81 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 312.19 करोड़ रुपये है। इस साल यह 422 फीसदी से अधिक उछला है।
इस इनवेस्टमेंट कंपनी का शेयर पिछले महीने 45.09 रुपये से उछलकर 108.34 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया यानी निवेशकों को 140% रिटर्न हासिल हुआ। इसके शेयरों में इस साल लगातार अपर सर्किट लग रहा है और 3 जनवरी को यह 4.01 रुपये पर था। आज यह बीएसई पर 119.40 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 35.82 करोड़ रुपये है। इस साल इसने 2877 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।
आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली आईबी इंफोटेक के शेयर पिछले महीने 62.24 रुपये से 130 फीसदी उछलकर 142.42 रुपये पर पहुंच गए। 15 मार्च को यह 40.16 रुपये के अपर सर्किट पर था और इस शेयर में 15 मार्च से लेकर अब तक हर दिन अपर सर्किट लग रहा है, सिवाय 28 अप्रैल को छोड़कर जिस दिन यह 1.95 फीसदी कमजोर हुआ था। आज भी यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 146.40 रुपये के अपर सर्किट पर है। इस साल यह 301 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 18.75 करोड़ रुपये है।
क्रिएटिव और मीडिया सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर पिछले महीने अप्रैल में हर दिन अपर सर्किट पर थे और इसने निवेशकों की पूंजी 128 फीसदी बढ़ा दी। इसके शेयर 14.71 रुपये से 33.61 रुपये पर पहुंच गए। आज की बात करें तो आज लगातार दूसरे दिन इसमें लोअर सर्किट लगा है और फिलहाल यह 31.93 रुपये पर है। इसका फुल मार्केट कैप 10.47 करोड़ रुपये है। इस साल यह 0.22 फीसदी कमजोर हुआ है।