Credit Cards

Multibagger Stock: अप्रैल में इन 5 शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, क्या आपके पास है कोई!

Multibagger Stock: कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट। पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्होंने एक ही महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। यहां ऐसे ही पांच शेयरों की जानकारी दी जा रही है

अपडेटेड May 03, 2023 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो फटाफट झोली भर सकते हैं। पिछले महीने अप्रैल की बात करें तो कुछ ऐसे शेयर रहे जिन्होंने एक ही महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। यहां ऐसे पांच शेयरों की जानकारी दी जा रही है जिन्होंने पिछले महीने निवेशकों की पूंजी को दोगुना से अधिक बढ़ा दिया। इसमें कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें इस साल लगातार हर दिन अपर सर्किट लग रहा है और कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसमें पिछले महीने लगातार अपर सर्किट लगा तो कुछ में डेढ़ महीने तक लगातार अपर सर्किट। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन सा है।

    Kakatiya Textile

    इस मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक ने पिछले अप्रैल में करीब 130% रिटर्न दिया। यह शेयर 22.55 रुपये से बढ़कर 51.55 रुपये प्रति शेयर हो गया। अब आज की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 46.54 रुपये के लोअर सर्किट पर है। इसके शेयर पिछले महीने हर दिन अपर सर्किट पर थे और इस महीने लगातार दूसरे दिन आज यह लोअर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 27.04 करोड़ रुपए है। इस साल अब तक यह 26 फीसदी से अधिक कमजोर हो चुका है।


    WS Industries

    इंसुलेटर्स बनाने वाली इलेक्ट्रिकल सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी एक्सचेजों की अतिरिक्त निगरानी वाली एएसएम फ्रेमवर्क के लॉन्ग टर्म के तीसरे स्टेज में है। इसके शेयर पिछले महीने 32.55 रुपये से 73.95 रुपये पर पहुंच गए थे यानी निवेशकों को 138 फीसदी रिटर्न मिला। इसके शेयरों में 14 मार्च से लगातार अपर सर्किट लग रहा है और उस दिन यह 18.53 रुपये के भाव पर था। आज फिर यह 5 फीसदी के उछाल के साथ 83.81 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 312.19 करोड़ रुपये है। इस साल यह 422 फीसदी से अधिक उछला है।

    High Pension के लिए अप्लाई करें अब आराम से, EPFO ने अगले महीने की इस डेट तक खिसका दी डेडलाइन

    Pulsar International

    इस इनवेस्टमेंट कंपनी का शेयर पिछले महीने 45.09 रुपये से उछलकर 108.34 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया यानी निवेशकों को 140% रिटर्न हासिल हुआ। इसके शेयरों में इस साल लगातार अपर सर्किट लग रहा है और 3 जनवरी को यह 4.01 रुपये पर था। आज यह बीएसई पर 119.40 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसका फुल मार्केट कैप 35.82 करोड़ रुपये है। इस साल इसने 2877 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

    IB Infotech

    आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली आईबी इंफोटेक के शेयर पिछले महीने 62.24 रुपये से 130 फीसदी उछलकर 142.42 रुपये पर पहुंच गए। 15 मार्च को यह 40.16 रुपये के अपर सर्किट पर था और इस शेयर में 15 मार्च से लेकर अब तक हर दिन अपर सर्किट लग रहा है, सिवाय 28 अप्रैल को छोड़कर जिस दिन यह 1.95 फीसदी कमजोर हुआ था। आज भी यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 146.40 रुपये के अपर सर्किट पर है। इस साल यह 301 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 18.75 करोड़ रुपये है।

    Maagh Advertising & Marketing Services

    क्रिएटिव और मीडिया सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी के शेयर पिछले महीने अप्रैल में हर दिन अपर सर्किट पर थे और इसने निवेशकों की पूंजी 128 फीसदी बढ़ा दी। इसके शेयर 14.71 रुपये से 33.61 रुपये पर पहुंच गए। आज की बात करें तो आज लगातार दूसरे दिन इसमें लोअर सर्किट लगा है और फिलहाल यह 31.93 रुपये पर है। इसका फुल मार्केट कैप 10.47 करोड़ रुपये है। इस साल यह 0.22 फीसदी कमजोर हुआ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।