Multibagger Stocks: ₹8 रुपये का शेयर अब ₹800 के पार, अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट पर, एक्सपर्ट ने लगाया दांव

Multibagger Stocks: एसी-फ्रिज बनाने वाली इस कंपनी के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी कमजोर हुए हैं। वहीं एक साल के हाई से भी यह काफी नीचे गिर चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख को एक करोड़ की पूंजी बना दिया है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक अभी पैसे लगाकर इससे 30% मुनाफा कूट सकते हैं

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
Voltas के शेयर 25 जुलाई 2003 को महज 7.92 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 807.65 रुपए पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: AC-फ्रिज बनाने वाली दिग्गज कंपनी वोल्टास के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी कमजोर हुए हैं। वहीं एक साल के हाई से भी यह काफी नीचे गिर चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख को एक करोड़ की पूंजी बना दिया है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के मुताबिक मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर इससे 30 फीसदी मुनाफा कूट सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 807.65 रुपये (Voltas Share Price) पर बंद हुए हैं।

    20 साल में बना दिया करोड़पति वोल्टास के शेयर

    वोल्टास के शेयर 25 जुलाई 2003 को महज 7.92 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 807.65 रुपए पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। हालांकि पिछले साल यह और मजबूत स्थिति में थे। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 19 अगस्त 2022 को यह एक साल के हाई 1,050.55 रुपये पर था। हालांकि इसके 5 महीने में ही यह 30 फीसदी फिसलकर 27 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 737.60 रुपये पर आ गया। यहीं पर शेयरों की गिरावट थमी और इसके बाद खरीदारी बढ़ी। इस निचले स्तर से अब तक यह 9 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है।


    Aeroflex IPO: आशीष कचोलिया की कंपनी का 22 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

    Voltas में अब आगे क्या है रुझान

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के मुताबिक पिछले 28 हफ्ते से वीकली चार्ट पर यह इसमें 740 के आस-पास अकम्युलेशन हो रहा है जो बेस बनाने का शुरुआती संकेत है। इसके अलावा आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी हायर हाई बना रहा जिससे इसके प्राइस मूवमेंट को मजबूती मिल रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक 825 के ऊपर गैन फैन लाइन्स (Gann Fan Lines) के हिसाब से यह अगले रेजिस्टेंस की तरफ भाग सकता है जो 1050 पर है।

    IDBI Capital की रिसर्च रिपोर्ट से IDBI Capital की रिसर्च रिपोर्ट से

    ऐसे में ब्रोकरेज ने इसमें 820-800 रुपये की प्राइस रेंज में खरीदारी की सलाह दी है। इसमें 3-4 महीने के लिए 1050 रुपये के टारगेट प्राइस पर ब्रोकरेज ने पैसे लगाने को कहा है लेकिन 760 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Aug 21, 2023 4:45 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।