Munjal Auto Industries के शेयर ने भरी 15% की उड़ान, छुआ 52 वीक का नया हाई

Munjal Auto Industries Share Price: पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी शुद्ध मुनाफा 38.02 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1881.76 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर करीब 510 करोड़ रुपये रहा। साल 2024 में अब तक शेयर 37 प्रतिशत मजबूत हुआ है

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 107.20 रुपये पर खुला।

Munjal Auto Industries Stock Price: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 सितंबर को जबरदस्त खरीद हुई। इंट्राडे में शेयर की कीमत 17 प्रतिशत तक चढ़ी और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में बढ़त की रफ्तार कम हो गई। कंपनी ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, स्पेस, रेलवे जैसे उद्योगों और अन्य इंजीनियरिंग सेक्टर्स के लिए कई तरह के कंपोनेंट्स और असेंबलीज का निर्माण करती है।

ऑटोमोटिव सेक्टर के कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स में टूव्हीलर और फोरव्हीलर एग्जॉस्ट मफलर, फ्यूल टैंक, रिम और ऑटोमोटिव BIW पार्ट्स शामिल हैं। रिन्यूएबल सेक्टर में कंपनी विंड एनर्जी के लिए विंड मिल ब्लेड, मोल्ड और अन्य पार्ट्स बनाती है।

मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 107.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत तक उछला और 124.40 रुपये का हाई छुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 122.15 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 127.40 रुपये है।


एक साल में Munjal Auto Industries शेयर की कीमत दोगुनी

कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1,200 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। साल 2024 में अब तक शेयर 37 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Varun Beverages ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की फिक्स, शेयर में उछाल

जून तिमाही में मुनाफा बढ़ा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर करीब 510 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 508.58 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 10.46 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तिमाही में यह 10.27 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 02, 2024 3:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।