Varun Beverages Stock Price: PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक वरुण बेवरेजेज स्टॉक स्प्लिट कर रही है। कंपनी ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने 2 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की है।
वरुण बेवरेजेज के शेयर में 2 सितंबर को तेजी है। शेयर सुबह लाल निशान में 1495.05 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत तक चढ़ा और 1533.95 रुपये के हाई तक गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 1522.20 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,707.10 रुपये है।
लिस्टिंग से अब तक 2100% का रिटर्न
वरुण बेवरेजेज के शेयर 8 नवंबर 2016 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग डे पर बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस 68.55 रुपये था। तब से अब तक शेयरधारकों को 2100 प्रतिशत रिटर्न मिल चुका है। एक साल में शेयर की कीमत करीब 65 प्रतिशत चढ़ी है। वरुण बेवरेजेज ने पिछले साल 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्प्लिट किया था।
जून तिमाही में मुनाफा 25% बढ़ा
जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.66 प्रतिशत बढ़कर 7333.67 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5699.7 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1261.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले जून तिमाही में 1005.4 करोड़ रुपये था। कंपनी जनवरी-दिसंबर की अवधि को वित्त वर्ष के रूप में फॉलो करती है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।