Muthoot fin Share Price : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24650 के करीब दिख है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस और मारुती ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ आउट परफॉर्म कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। मेटल और डिफेंस शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले हैं। मेटल में वेदांता,टाटा स्टील और NMDC दो से चार परसेंट फिसले हैं। वहीं IT और NBFCs शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
ऐसे माहौल में मुथूट फाइनेंस में आज 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी हुई है। इस तेजी की वजह पर नजर डालें तो पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद ये शेयर 10 फीसदी से ज्यादा भागा है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 90 फीसदी बढ़कर 2,046 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 1674 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। पहली तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई 51 फीसदी बढ़कर 3,473 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि इसके 2,305 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था।
नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश
नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हुए हैं। मॉर्गन स्टैनली ने इसक रेटिंग अपग्रेड करके ओवरवेट कर दी है। वहीं, इसका टारगेट बढ़ाकर 2920 रुपए कर दिया है। CLSA ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट बढ़ाकर 2740 रुपए कर दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि ROE, EPS ग्रोथ और मुनाफे में उम्मीद से बेहतर नतीजे देखने को मिले हैं। ग्रुप में खराब लोन बढ़ने के बावजूद असेट क्वॉलिटी का रिस्क बेहद कम है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।