Muthoot fin Share : मुथूट फाइनेंस में दिखा 10% का तगड़ा उछाल, ब्रोकरेज से जानिए क्या आगे भी बनी रहेगी तेजी

Muthoot fin Share Price : नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हुए हैं। मॉर्गन स्टैनली ने इसक रेटिंग अपग्रेड करके ओवरवेट कर दी है। वहीं, इसका टारगेट बढ़ाकर 2920 रुपए कर दिया है

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि ROE, EPS ग्रोथ और मुनाफे में उम्मीद से बेहतर नतीजे देखने को मिले हैं। ग्रुप में खराब लोन बढ़ने के बावजूद असेट क्वॉलिटी का रिस्क बेहद कम है

Muthoot fin Share Price : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24650 के करीब दिख है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस और मारुती ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ आउट परफॉर्म कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। मेटल और डिफेंस शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले हैं। मेटल में वेदांता,टाटा स्टील और NMDC दो से चार परसेंट फिसले हैं। वहीं IT और NBFCs शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

ऐसे माहौल में मुथूट फाइनेंस में आज 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी हुई है। इस तेजी की वजह पर नजर डालें तो पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद ये शेयर 10 फीसदी से ज्यादा भागा है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 90 फीसदी बढ़कर 2,046 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 1674 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। पहली तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई 51 फीसदी बढ़कर 3,473 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि इसके 2,305 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था।

Jubilant Food share price : नतीजों के बाद जुबिलेंट फूड में जोरदार तेजी, ब्रोकरेज से जाने अब इस शेयर में क्या हो रणनीति


नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश

नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हुए हैं। मॉर्गन स्टैनली ने इसक रेटिंग अपग्रेड करके ओवरवेट कर दी है। वहीं, इसका टारगेट बढ़ाकर 2920 रुपए कर दिया है। CLSA ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट बढ़ाकर 2740 रुपए कर दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि ROE, EPS ग्रोथ और मुनाफे में उम्मीद से बेहतर नतीजे देखने को मिले हैं। ग्रुप में खराब लोन बढ़ने के बावजूद असेट क्वॉलिटी का रिस्क बेहद कम है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2025 12:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।