Jubilant Food share price : नतीजों के बाद जुबिलेंट फूड में जोरदार तेजी, ब्रोकरेज से जाने अब इस शेयर में क्या हो रणनीति

Jubilant Food share price : कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन बाज़ार की उम्मीदों से बेहतर रहा। कम कीमत वाले मेनू ऑप्शन और मुफ़्त डिलीवरी के चलते मांग में बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के बावजूद,ब्रोकरेज फर्म सतर्क रहने की सलाह दो रहे हैं। उनका कहना है कि हाई बेस के कारण आने वाली तिमाहियों में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखना आसान नहीं होगा

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
HSBC ने इस स्टॉक पर होल्ड कॉल देते हुए 650 रुपए का टारेगट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 11.6 फीसदी का मजबूत LFL ग्रोथ बरकरार है।

नतीजों के बाद जुबिलेंट फूड में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर 12 अगस्त को 5 फीसदी बढ़कर 670 रुपये पर पहुंच गए थे। आज भी शुरुआती कारोबार में ये शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 665.50 के आसपास पहुंच गया है। फिलहाल अभी ये शेयर एनएसई पर 1.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 638 रुपए के आसपास दिख रही है।

कंपनी का पहली तिमाही का प्रदर्शन बाज़ार की उम्मीदों से बेहतर रहा। कम कीमत वाले मेनू ऑप्शन और मुफ़्त डिलीवरी के चलते मांग में बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के बावजूद,ब्रोकरेज फर्म सतर्क रहने की सलाह दो रहे हैं। उनका कहना है कि हाई बेस के कारण आने वाली तिमाहियों में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ को बनाए रखना आसान नहीं होगा।

जुबिलेंट फूड के Q1 नतीजे पर नजर डालें तो कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। रेवेन्यू में 18 फीसदी की ग्रोथ हुई है। वहीं, मार्जिन सपाट रहे हैं।


जुबिलेंट फूड पर ब्रोकरेज की राय

जुबिलेंट फूड पर CLSA ने Underperform कॉल देते हुए 519 रुपए प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 स्टैंडअलोन सेल्स में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का EBITDA अनुमान से कम है। ग्रॉस मार्जिन में सालाना आधार पर 199 बेसिस प्वाइंट की कमी आई है। 30 तिमाहियों में सबसे कम ग्रॉस मार्जिन देखने को मिली है। हाई कॉस्ट के चलते FY26–28 अनुमान 5–11 फीसदी घटाया गया है।

जुबिलेंट फूड पर MORGAN STANLEY ने Overweight Call देते हुए 781 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में मजबूत ग्रोथ कायम है। रेवेन्यू में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आय में बढ़ोतरी से मार्जिन को सपोर्ट मिलना संभव है। डॉमिनोज इंडिया की LFL ग्रोथ 11.6 फीसदी रही है जो दूसरे QSR से बेहतर है।

HSBC ने इस स्टॉक पर होल्ड कॉल देते हुए 650 रुपए का टारेगट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 11.6 फीसदी का मजबूत LFL ग्रोथ बरकरार है। अधिक प्रोमोशन के चलते मार्जिन पर थोड़ दबाव देखने को मिल सकता है।

 

वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 24600 के आसपास, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2025 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।