वित्त मंत्रालय की एक पोस्ट और Muthoot Finance के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 6% चढ़ी

Muthoot Finance Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 88900 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वालों की हितों की रक्षा करने के लिए RBI की ओर से जारी ड्राफ्ट निर्देशों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गाइडेंस में वित्तीय सेवा विभाग ने गौर किया है। साथ ही 2 लाख रुपये तक के छोटे कर्जदारों को प्रस्तावित नियमों के प्रावधानों से बाहर रखने का सुझाव दिया है

अपडेटेड May 30, 2025 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
मुथूट फाइनेंस का शेयर पिछले 6 महीनों में 15 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।

Muthoot Finance Stock Price: 30 मई को गोल्ड लोन NBFC मुथूट फाइनेंस के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली। खरीद बढ़ने से शेयर की कीमत BSE पर 8.5 प्रतिशत तक उछली और 2241.75 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 2200 रुपये पर सेटल हुआ। केवल मुथूट फाइनेंस ही नहीं बल्कि दूसरी गोल्ड लोन NBFCs जैसे कि मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी है।

दरअसल वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उसने सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वालों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के विवेकपूर्ण मानदंडों और तौर-तरीकों से संबंधित दिशानिर्देशों पर गौर किया है। साथ ही 2 लाख रुपये तक के छोटे कर्जदारों को प्रस्तावित नियमों के प्रावधानों से बाहर रखने का सुझाव दिया है। RBI ने इन दिशानिर्देशों का ड्राफ्ट 9 अप्रैल को जारी किया था। इसमें कर्ज देने वालों से ऐसे डेट इंस्ट्रूमेंट्स से जुड़े डॉक्युमेंट्स को लेकर समानता बरतने का आग्रह किया गया है।

क्या है RBI के ड्राफ्ट में


RBI ने ड्राफ्ट में कहा था कि कर्ज देने वालों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गिरवी रखे जाने वाली गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता, उसके वजन (ग्रॉस और नेट) आदि की जांच के लिए एक स्टैंडर्ड प्रोसेस अपनाया जाए। यह प्रोसेस लेंडर की सभी शाखाओं में एकसमान रूप से अपनाई जानी चाहिए। निर्धारित सभी प्रक्रियाओं की डिटेल ग्राहकों की जानकारी के लिए लेंडर्स की वेबसाइट पर जारी की जाए।

यह भी प्रस्ताव किया गया कि सोने के बदले में दिए जाने वाले सभी कर्जों का लोन-टू-वैल्यू रेशियो सोने की वैल्यू के 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। ऋण समझौते में सिक्योरिटी के रूप में ली गई गोल्ड ज्वैलरी की डिटेल, उसकी वैल्यू, नीलामी प्रक्रिया की डिटेल और उसकी नीलामी के लिए परिस्थितियां, नीलामी आयोजित होने से पहले कर्ज के रिपेमेंट/निपटान के लिए बॉरोअर को दी जाने वाली नोटिस अवधि की डिटेल शामिल होने चाहिए। अशिक्षित बॉरोअर को लेंडर द्वारा गवाह की मौजूदगी में महत्वपूर्ण नियम व शर्तें समझाई जानी चाहिए।

SJVN Shares: सरकारी कंपनी को ₹127 करोड़ का घाटा, शेयर 6% टूटा, फिर भी बांटेगी डिविडेंड

छोटे बॉरोअर्स को नहीं होनी चाहिए दिक्कत

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वालों की हितों की रक्षा करने के लिए RBI की ओर से जारी ड्राफ्ट निर्देशों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गाइडेंस में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने गौर किया है। डीएफएस ने केंद्रीय बैंक को सुझाव दिए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छोटे गोल्ड लोन बॉरोअर्स की जरूरतों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, यानि कि 2 लाख रुपये तक का कर्ज लेने वाले छोटे कर्जदारों को नए निर्देशों से दिक्कत न हो। इसके लिए उन्हें प्रस्तावित निर्देशों की शर्तों से बाहर रखा जा सकता है। DFS ने यह भी कहा है कि ऐसे दिशानिर्देशों को क्षेत्रीय स्तर पर लागू करने के लिए वक्त चाहिए होगा। इसलिए इन्हें 1 जनवरी 2026 से ही लागू करना ठीक हो सकता है।

6 महीनों में 15 प्रतिशत उछला Muthoot Finance का शेयर

कंपनी का मार्केट कैप 88300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुथूट फाइनेंस का शेयर पिछले 6 महीनों में 15 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दूसरी ओर मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में 30 मई को 4.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और BSE पर कीमत 242.15 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 238 रुपये पर सेटल हुआ। मार्केट कैप 20100 करोड़ रुपये है। शेयर 3 महीनों में 18 प्रतिशत चढ़ा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।