Muthoot Finance outlook : 7% गिरावट के साथ मुथूट फाइनेंस आज का एक्सीडेंट बना है। बाजार को कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे पसंद नहीं आए हैं। कंपनी के नतीजों की बात करें तो चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 42.7 फीसदी बढ़ कर 1,508 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष का समान अवधि में का मुनाफा 1,056.3 करोड़ रुपए रहा था। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए चौथी तिमाही में मुथूट फाइनेंस की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 2,904 करोड़ रुपए पर रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,135 करोड़ रुपए रही थी। चौथी तिमाही में कंपनी का लोन AUM सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपए रहा।