Get App

Muthoot Finance Share: Q2 नतीजों के बाद शेयर 5% से ज्यादा भागा, ब्रोकरेज ने भी रेटिंग की अपग्रेड, जानें आगे कितनी आएगी तेजी

Muthoot Finance Share: मॉर्गन स्टैनली ने Muthoot Finance ने कहा कंपनी की गोल्ड कीमतों पर निर्भरता है । ऊंचे वैल्युएशन से शेयर में तेजी सीमित नजर आ रही है। सिस्टम-वाइट एसेट क्वॉलिटी चिंता का विषय बना है। स्टॉक पर रेगुलेटरी अनिश्चितता बरकरार है ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 10:13 AM
Muthoot Finance Share: Q2 नतीजों के बाद शेयर 5% से ज्यादा भागा, ब्रोकरेज ने भी रेटिंग की अपग्रेड, जानें आगे कितनी आएगी तेजी
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी बढ़ गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि के 991 करोड़ रुपये से बढ़कर 1251.1 करोड़ रुपये पर रहा।

एनबीएफसी-फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयर आज 18 नवंबर को इंट्राडे में 6 फीसदी तक की तेजी लगाते नजर आए। दरअसल , जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी की तेजी आई है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली भी स्टॉक की रेटिंग 'अंडरवेट' से अपग्रेड कर 'इक्वलवेट' की है और इसके टारगेट प्राइस में भी बढ़ोतरी की है। जिसका असर भी आज शेयर में देखने को मिल रहा है। फिलहाल 09: 54 बजे के आसपास एनएसई पर 98.85 रुपये यानी 5.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1874.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा।

कैसे रहे नतीजे

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी बढ़ गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि के 991 करोड़ रुपये से बढ़कर 1251.1 करोड़ रुपये पर रहा। सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की समान तिमाही के 1858.4 करोड़ रुपये से 35.5 फीसदी बढ़कर 2518.1 करोड़ रुपये हो गई।

जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू बढ़कर 4117.4 करोड़ रुपये पर रहा जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3,059.67 करोड़ रुपये था। मुथूट फाइनेंस के बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी मुथूट मनी में ₹500 करोड़ की अतिरिक्त इक्विटी निवेश को हरी झंडी दे दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें