एनबीएफसी-फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयर आज 18 नवंबर को इंट्राडे में 6 फीसदी तक की तेजी लगाते नजर आए। दरअसल , जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी की तेजी आई है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली भी स्टॉक की रेटिंग 'अंडरवेट' से अपग्रेड कर 'इक्वलवेट' की है और इसके टारगेट प्राइस में भी बढ़ोतरी की है। जिसका असर भी आज शेयर में देखने को मिल रहा है। फिलहाल 09: 54 बजे के आसपास एनएसई पर 98.85 रुपये यानी 5.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1874.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा।
