Dolly Khanna Portfolio: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली भारतीय कंपनी Talbros Automative Components में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना की Talbros Automative Components में 1.2% हिस्सेदारी है जबकि एक तिमाही पहले उनकी हिस्सेदारी 1.1% थी।
खन्ना के पास इस कंपनी के 1,50,215 इक्विटी शेयर हैं। बीएसई पर अभी यह करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 490.05 रुपये के भाव (Talbros Automative Components Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच दिनों में यह 10 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है यह स्टॉक
टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स पैसेंजर व्हीकल्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स, दोपहिया, तिपहिया, एग्रीकल्चरल मशीनरी, ऑफ-लोडर्स और इंडस्ट्रियल व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट्स तैयार करती है। कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। एक अक्टूबर 2004 को यह 20.57 रुपये के भाव पर था जो अब बढ़कर 490.05 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है यानी कि 18 साल में निवेशकों की पूंजी करीब 24 गुना बढ़ी है। इसके शेयर 18 जनवरी 2022 को 654.90 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद भाव फिसल गए और अभी यह करीब 25% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में 26 कंपनियों के शेयर
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना चेन्नई की हैं और वह कम प्रचलित स्टॉक्स में निवेश करने के लिए जानी जाती हैं। उनके पोर्टफोलियो में मैन्यूफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और सुगर सेक्टर्स की कंपनियों के शेयर हैं। इनका पोर्टफोलियो 528.6 करोड़ रुपये का है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में टालब्रोस ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स, एरियास एग्रो, चेन्नई पेट्रोलियम, केसीपी, मनाली पेट्रोकेमिकल्स, एनडीटीवी और अजंता सोया जैसे 26 स्टॉक्स हैं।