म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन बाजार की इस तेजी ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटा दी है। पिछले 5 महीनों में क्या बदला इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस दौरान MFs में दमदार रिटर्न देखने को मिला है। 2025 में उतार-चढ़ाव के बावजूद MFs में पैसा बना है। 2025 में 70 फीसदी स्कीम में रिटर्न पॉजिटिव हो गए हैं। डिफेंस, गोल्ड और BFSI स्कीम में सबसे अच्छे रिटर्न मिले हैं।
MF में कौन रही सबसे दमदार कैटेगरी
2025 की MF की सबसे दमदार कैटेगरी तलाशें तो पता चलता है कि डिफेंस फंडों ने 2025 में अब तक 30 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 12.5 फीसदी रहा है। गोल्ड फंडों ने 2025 में अब तक 24.5 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 30.3 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 21.5 फीसदी रहा है। सिल्वर फंडों ने 2025 में अब तक 12 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 5.5 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 14.5 फीसदी रहा है। BFSI फंड्स ने 2025 में अब तक 8.4 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 15.7 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 20 फीसदी रहा है।
बैंक फंड्स ने 2025 में अब तक 8.2 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 8.4 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 19 फीसदी रहा है। PSU फंड्स ने 2025 में अब तक 4.2 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न -5.5 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 35 फीसदी रहा है। लार्जकैप फंड्स ने 2025 में अब तक 3 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 6 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 17.3 फीसदी रहा है। ऑटो फंड्स ने 2025 में अब तक 1.5 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न -1 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 28.7 फीसदी रहा है।
निवेशकों ने बदली स्ट्रैटेजी
निवेशकों ने भी अब अपनी स्ट्रैटेजी बदल दी है। निवेशक अब मोमेंटम के बदले वैल्यू इन्वेस्टिंग पर फोकस कर रहे हैं। सस्ते वैल्युएशन के चलते वैल्यू इन्वेस्टिंग पर फोकस बढ़ा है। लार्जकैप के वैल्युएशन अब 'आकर्षक' के बाद 'फेयर' हुए हैं।
निवेशकों को MOFSL की सलाह
निवेशकों को मोतीलाल ओसवाल की सलाह है कि वे लार्जकैप, फ्लैक्सीकैप, हाइब्रिड फंड्स में निवेश करें। मिडकैप, स्मॉलकैप में थोड़ा-थोड़ा निवेश या SIP करें। बाजार में फिर रैली बने तो गिरावट में खरीदें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।