मंथली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा है। गैप-अप के बाद निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया फिलहाल यह 24750 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में ज्यादा दबाव दिख रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं । वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX आज 7 फीसदी से ज्यादा फिसला है। ऐसे में बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज फिर बाजार की रैली टिक नहीं पाई है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोई रैली टिकती क्यों नहीं? ऐसा भी नहीं है कि बाजार टूट रहा है। ऊपर बिकवाली आती है तो नीचे खरीदारी। आज पूरे दिन बाजार ऑप्शन राइटर्स के कंट्रोल में रहा अब देखना होगा कोई लास्ट ऑवर मूव आता है क्या?
अनुज का कहना है कि निफ्टी 24,500-25,000 की रेंज में है। रैली के फेल होने पर बेचें। गिरावट के खत्म होने पर खरीदें। लग रहा है बड़ा मूव अगली सीरीज में ही आएगा।
बैंक निफ्टी में जबर्दस्त वोलैटिलिटी है। बाजार पर एक्सपायरी के दिन का फैक्टर हावी है। बैंक निफ्टी में कोई भी ट्रेड नहीं है।
आज सुबह BIG STOCKS में अनुज ने CUMMINS पर पॉजिटिव नजरिया दिया था। ये भी साफ कहा था कि कॉनकॉल के बाद तेजी और बढ़ेगी। CUMMINS कॉनकॉल की बड़ी बातों पर नजर डालें तो कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि FY26 में डबल डिजिट आय ग्रोथ संभव है। Endeavour के ग्रॉस मार्जिन FY26 में भी बरकरार रहेंगे। कंपनी कीमतों को बरकरार रखने में कामयाब रही है। भारत में डाटा सेंटर्स को लेकर काफी पूछ-तांछ हो रही है, ऑर्डर भी बढ़े हैं। FY25 के जितना ही कैपेक्स आगे भी करेंगे।
इंडसइंड बैंक भी अनुज को पसंद है। आज सुबह उन्होंने साफ कहा था कि आज फिर इस स्टॉक में मौका है। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स के लिए साफ मौका है। इंडसइंड बैंक ने अब उसी खबर पर गिरना बंद कर दिया है जिसने उसे झटका दिया था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।