बी गोपकुमार (B Gopkumar) को एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। उन्होंने चंद्रेश निगम से यह जिम्मेदारी ली है, जो अब सीईओ पद से हट गए हैं। गोपकुमार, फिलहाल एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। हाल ही में एक्सिस MF, फ्रंट-रनिंग मामले को लेकर विवादों में था। यह मामला करीब एक साल पहले पहली बार सामने आया था। एक्सिस MF ने इस मामले में की आंतरिक जांच में अपने तत्कालिक चीफ डीलर वीरेश जोशी को दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
वहीं मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने बीते 28 फरवरी को जारी आदेश में कहा कि उसके एक फंड हाउस से जुड़े फ्रंट-रनिंग मामले में वीरेश जोशी और 19 अन्य लोगों को शेयर बाजार से बैन कर दिया है।
सेबी ने कहा कि उसने कथित फ्रंट-रनिंग मामले में गलत तरीके से 30.5 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने की पहचान की है और उसने इस राशि को संबंधित संस्थाओं से जब्त करने का आदेश दिया है।
सेबी ने अपने आदेश में कहा, "एक्सिस म्यूचुअल फंड के तत्कालिक चीफ वीरेश जोशी को अपने बड़े क्लाइंट (Axis MF) की ओर से ऑर्डर देने से पहले विभिन्न सिक्योरिटीज मार्केट में कारोबार करते देखा गया था।"
सेबी ने आगे आरोप लगाया कि जोशी ने एक्सिस MF से फ्रंट रनिंग करने के लिए अन्य 'बेईमान संस्थाओं' के साथ "मिलकर" एक "फ्रॉड योजना" की साजिश रची। सेबी ने अपने आदेश में दावा किया कि मुख्य डीलर के रूप में काम कर रहे जोशी के पास यह फैसला लेने का विवेक था कि एक्सिस MF के ऑर्डर कब दिए जाएंगे। जोशी से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी संस्थाओं और व्यक्तियों के ट्रेडिंग खातों से फ्रंट-रनिंग ट्रेडिंग ऑर्डर दिए गए थे।