Axis म्यूचुअल फंड के CEO पद से हटे चंद्रेश निगम, बी गोपकुमार बने नए बॉस

बी गोपकुमार (B Gopkumar) को एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वह चंद्रेश निगम की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही सीईओ पद से इस्तीफा दिया है। गोपकुमार, फिलहाल एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। हाल ही में एक्सिस MF, फ्रंट-रनिंग मामले को लेकर विवादों में था

अपडेटेड Mar 09, 2023 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
बी गोपकुमार (B Gopkumar) को एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis MF) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है

बी गोपकुमार (B Gopkumar) को एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। उन्होंने चंद्रेश निगम से यह जिम्मेदारी ली है, जो अब सीईओ पद से हट गए हैं। गोपकुमार, फिलहाल एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं। हाल ही में एक्सिस MF, फ्रंट-रनिंग मामले को लेकर विवादों में था। यह मामला करीब एक साल पहले पहली बार सामने आया था। एक्सिस MF ने इस मामले में की आंतरिक जांच में अपने तत्कालिक चीफ डीलर वीरेश जोशी को दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

वहीं मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने बीते 28 फरवरी को जारी आदेश में कहा कि उसके एक फंड हाउस से जुड़े फ्रंट-रनिंग मामले में वीरेश जोशी और 19 अन्य लोगों को शेयर बाजार से बैन कर दिया है।

सेबी ने कहा कि उसने कथित फ्रंट-रनिंग मामले में गलत तरीके से 30.5 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने की पहचान की है और उसने इस राशि को संबंधित संस्थाओं से जब्त करने का आदेश दिया है।


यह भी पढें- शेयर बाजार में आज निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ डूबे, रेट हाइक की आशंका से सेंसेक्स 550 अंक लुढ़का

सेबी ने अपने आदेश में कहा, "एक्सिस म्यूचुअल फंड के तत्कालिक चीफ वीरेश जोशी को अपने बड़े क्लाइंट (Axis MF) की ओर से ऑर्डर देने से पहले विभिन्न सिक्योरिटीज मार्केट में कारोबार करते देखा गया था।"

सेबी ने आगे आरोप लगाया कि जोशी ने एक्सिस MF से फ्रंट रनिंग करने के लिए अन्य 'बेईमान संस्थाओं' के साथ "मिलकर" एक "फ्रॉड योजना" की साजिश रची। सेबी ने अपने आदेश में दावा किया कि मुख्य डीलर के रूप में काम कर रहे जोशी के पास यह फैसला लेने का विवेक था कि एक्सिस MF के ऑर्डर कब दिए जाएंगे। जोशी से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी संस्थाओं और व्यक्तियों के ट्रेडिंग खातों से फ्रंट-रनिंग ट्रेडिंग ऑर्डर दिए गए थे।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 09, 2023 7:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।