अगर बाजार की दिशा का अंदाजा हो म्यूचुअल फंड की सही स्कीम का सेलेक्शन आपको मालामाल कर सकता है। कुछ सेक्टर और थिमैटिक फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इनमें से कुछ ने सिर्फ दो साल में पैसे दोगुना कर दिए हैं। आइए जानते हैं ये फंड कौन-कौन से हैं। हम यह भी जानेंगे कि इन फंडों ने किन-किन शेयरों में निवेश किया है।
1. SBI Technology Opportunities Fund
मार्च 2020 से 23 फरवरी, 2022 के दौरान इस फंड का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। दो साल में इसने करीब 188 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि इस फंड में एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर सिर्फ दो साल में 2.88 फीसदी हो जाता। इस फंड ने अपना करीब 20 फीसदी पैसा विदेश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों में लगाया है। इनमें अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और नेटफ्लिक्स शामिल हैं। इसने पिछले एक साल में मिडकैप आईटी शेयरों में भी करीब 20-25 फीसदी इनवेस्ट किया है।
इस फंड ने भी इनवेस्टर्स को खुश किया है। मार्च 2020 से फरवरी 2022 के दौरान इसका रिटर्न 172 फीसदी रहा है। इस फंड को मेटल साइकिल में बदलाव का बड़ा फायदा मिला है। इसने मेटल और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में अच्छा निवेश किया है। इसके पोर्टफोलियो में बलरामपुर चीनी मिल्स, नियोजने केमिकल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल अल्युमीनियम और टाटा स्टील शामिल हैं। इनमें नियोजेन केमिकल्स ने दो साल में 332 फीसदी रिटर्न दिया है।
3.DSP Natural Resources & New Energy Fund
पिछले करीब दो साल में इस फंड का रिटर्न 171 फीसदी रहा है। इस फंड ने करीब 25 फीसदी पैसा इंटरनेशनल एनर्जी ईटीएफ में लगाया है। इंडियन कंपनियों में इसने ऑयल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, सन फार्मा और ओएनजीसी में इनवेस्ट किया है। इनमें हिंडाल्को ने पिछले दो साल में 158 फीसदी रिटर्न दिया है।
4. HSBC Infrastructure Equity Fund
इस फंड को अपना दो-तिहाई पैसा कमोडिटी से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनियों में लगाने से बहुत फायदा हुआ है। मार्च 2020 से 23 फरवरी, 2022 की अवधि में इसका रिटर्न 165 फीसदी रहा है। इसके पोर्टफोलियो में शामिल शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, गुजरात गैस, केआईई इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स ने दो साल में 339 फीसदी रिटर्न दिया है।
5. ICICI Pru India Opportunities Fund
पिछले दो साल में इसका रिटर्न 166 फीसदी रहा है। इसने फार्मा और कमोडिटी कंपनियों के शेयरों में अच्छा निवेश किया है। इसके पोर्टफोलियो में शामिल प्रमुख कंपनियों में ऑयल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, सन फार्मा और ओएनजीसी शामिल हैं। इनमें हिंडाल्कों ने दो साल में 158 फीसदी रिटर्न दिया है।