Credit Cards

Budget 2022: इन 10 इंफ्रा स्टॉक्स में बने निवेश के मौके, Mutual Funds के भी हैं फेवरेट

आम बजट, 2022 (Union Budget 2022) में सरकार का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा, वित्त मंत्री ने पीएम गतिशक्ति (PM GatiShakti) के जरिये मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट की बात दोहराई

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
आम बजट में सरकार का जोर देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने पर रहा है

Infrastructure Stocks held by Mutual Funds : आम बजट, 2022 (Union Budget 2022) में सरकार का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा। वित्त मंत्री ने पीएम गतिशक्ति (PM GatiShakti) के जरिये मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पब्लिक इनवेस्टमेंट की बात दोहराई। अब, सात इंजनों- सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, मास ट्रांसपोर्ट, वाटरवेज और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित इकोनॉमिक ग्रोथ और टिकाऊ विकास के लिए पीएम गतिशक्ति ही नया बदलाव लाएगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। हम यहां 18 इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड्स (infrastructure mutual funds) में शामिल टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स (infrastructure stocks) की लिस्ट दे रहे हैं। यह डाटा 31 दिसंबर, 2021 तक का है। (स्रोत : एसीईएमएफ)

लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 18


स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 1,008 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर, आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर, आदित्य बिड़ला एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर, एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर का खासा एक्सपोजर है।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 15

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 581 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीआईसीआई प्रू. इंफ्रास्ट्रक्चर, एलआईसी एमएफ इंफ्रा, एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर और फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड

आज इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगाई 11% की छलांग, ICICI Securities ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस

अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 14

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 380 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- टॉरस इंफ्रास्ट्रक्चर, आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर, एलआईसी एमएफ इंफ्रा, आदित्य बिड़ला एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर और सुंदरम इंफ्रा एडवांटेज फंड

कॉनकोर (CONCOR)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 12

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 159 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- कोटक इंफ्रा एंड इको रिफॉर्म, आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर, इनवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

मार्केट करेक्शन में कौन से म्युचुअफ फंड आपको चाहिए खरीदना, एक्सपर्ट्स से जानें

आरआईएल (RIL)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 12

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 318 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- सुंदरम इंफ्रा एडवांटेज, टॉरस इंफ्रास्ट्रक्चर, एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर, एलआईसी एमएफ इंफ्रा और कोटक इंफ्रा एंड इको रिफॉर्म

केएनआर कंस्ट्रक्शन

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 10

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 140 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- केनरा रोब इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर, एचएसबीसी इंफ्रा इक्विटी, एलआईसी एमएफ इंफ्रा और इनवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

SBI, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदल दिए ये 3 नियम, सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर

हनीवेल (Honeywell)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 10

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 148 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- आदित्य बिड़ला एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर, केनरा रोब इंफ्रास्ट्रक्चर, सुंदरम इंफ्रा एडवांटेज, एचएसबीसी इंफ्रा इक्विटी और एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

एनटीपीसी (NTPC)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 10

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 321 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर, एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर, एचएसबीसी इंफ्रा इक्विटी, यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर और आदित्य बिड़ला एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर

क्युमिंस (Cummins)

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 9

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 110 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- एलआईसी एमएफ इंफ्रा, टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर, इनवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर, कोटक इंफ्रा एंड इको रिफॉर्म और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर

पीएनसी इंफ्राटेक

इस स्टॉक को होल्ड करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की संख्या : 9

स्टॉक में इंफ्रा फंड्स के निवेश की वैल्यू : 139 करोड़ रुपये

किन म्यूचुअल फंड स्कीम्स का है ज्यादा निवेश- आदित्य बिड़ला एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर, इनवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर, आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर, केनरा रोब इंफ्रास्ट्रक्चर और कोटक इंफ्रा एंड इको रिफॉर्म

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।