Credit Cards

आज इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगाई 11% की छलांग, ICICI Securities ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस

ICICI Securities ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में यह भी कहा है कि कंपनी के प्रबंधन का मानना है कि कंपनी के पुनगर्ठन की प्रक्रिया वित्त वर्ष 2023 के पहले तिमाही तक पूरी हो जाएगी।

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
इस स्टॉक ने 1 साल की अवधि में 123 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि साल 2022 में अब तक यह शेयर 11 फीसदी भागा है।

बुधवार यानी आज के कारोबार में बीएसई पर Genus Power Infrastructure के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की रैली देखने को मिली और यह स्टॉक इंट्राडे में 78 रुपये का स्तर छुता नजर आया। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के नतीजो के बाद ICICI Securities इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश है।

कंपनी को उम्मीद है कि आगे इसको मिलने वाले ऑर्डर में जोरदार तेजी आएगी। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान भारी ऑर्डरों के चलते कंपनी के पास कुल 11.6 अरब रुपये के ऑर्डर हो गए है जबकि कंपनी के पास वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 8.8 अरब रुपये के ऑर्डर थे।

Tata Teleservices के शेयर में लगा अपरसर्किट, जानिए आगे के आउटलुक पर क्या है बाजार एक्सपर्ट्स की राय


ICICI Securities ने इस स्टॉक पर जारी अपने नोट में यह भी कहा है कि कंपनी के प्रबंधन का मानना है कि कंपनी के पुनगर्ठन की प्रक्रिया वित्त वर्ष 2023 के पहले तिमाही तक पूरी हो जाएगी। इस नोट में आगे कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 के बाद के लिए कंपनी का आटलुक और ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। सेमी कंडस्टर की उपलब्धता में सुधार, कच्चे माल की कीमतों मे गिरावट और 3 लाख करोड़ रुपये के स्मार्टमीटर के ट्रेडर पाइपलाइन के साथ ही आगे कंपनी के कारोबार में और तेजी नजर आती दिख सकती है।

ICICI Securities ने Genus Power Infra में 117 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक ने 1 साल की अवधि में 123 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि साल 2022 में अब तक यह शेयर 11 फीसदी भागा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो निवेशकों के लिए फायदे मंद होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।