Credit Cards

Tata Teleservices के शेयर में लगा अपरसर्किट, जानिए आगे के आउटलुक पर क्या है बाजार एक्सपर्ट्स की राय

Share India Securities के रवि सिंह का कहना है कि "Tata Teleservices के स्टॉक में भारी speculations के बीच काफी लो वॉल्यूम देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से निवेशक फंस गए है।

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि यह स्टॉक भारी उतार-चढ़ाव के साथ 142 रुपये से 200 रुपये के बीच घूमता नजर आ सकता है।

Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd (TTML) के शेयरों ने आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया और यह 149 रुपये पर लॉक होता नजर आया। कंपनी ने कहा है कि वह अपने बकाया एजीआर के ब्याज को इक्विटी में कन्वर्ट करने का विकल्प नहीं अपनाएगी। इसकी वजह यह है कि क्योकि इस तरह के कंजवर्जन ने संबंधित ब्याज की राशि कंपनी के अपने अनुमान से भी कम रही है।

इस खबर के बाद आज इस शेयर में जोश आता दिखा है। बता दें कि इसके पहले TTML बकाया एजीआर लागू होने वाली ब्याज को इक्विटी में कनवर्ट करने का निर्णय लिया था और इसने बारे में दूरसंचार विभाग को सूचित भी कर दिया था।

दूरसंचार विभाग ने कंपनी को भेज जबाव में कहा था कि कंपनी के एजीआर पर बकाया ब्याज की NPV जो की इक्विटी में बदली जा सकती है वह सिर्फ 195.2 करोड़ रुपये है जो कि कंपनी के अपने आकंलन 850 करोड़ रुपये से बहुत कम है। जिसको देखते हुए कंपनी ने अब एजीआर पर बकाया इंटरेस्ट को इक्विटी में कनवर्ट ना करने का फैसला लिया है।


LIC IPO: सरकार 65000-75000 करोड़ रुपये के लिए बेच सकती है 5% हिस्सेदारी

Share India Securities के रवि सिंह का कहना है कि "Tata Teleservices के स्टॉक में भारी speculations के बीच काफी लो वॉल्यूम देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से निवेशक फंस गए है। कंपनी द्वारा एजीआर के बकाया रकम पर लागू होने वाले ब्याज को इक्विटी में ना बदलने का फैसला लेने के बाद इस स्टॉक में कुछ रिकवरी देखने को मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि यह स्टॉक भारी उतार-चढ़ाव के साथ 142 रुपये से 200 रुपये के बीच घूमता नजर आ सकता है। ऐसे में सलाह होगी कि कुछ और समय तक इस स्टॉक से दूर रहें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।