1 फरवरी से बदल गए ये वित्तीय नियम: साल 2022 का दूसरा महीना शुरू हो चुका है। हर महीने की तरह फरवरी 2022 में भी कुछ वित्तीय और रुपये-पैसों से जुड़े ऐसे नियम है, जो बदल गए हैं। ये वो नियम हैं, जिनका सीधा नाता आम जनता से होता है। इन नियमों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों लिए नए रूल से लेकर कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव तक शामिल है। ये नियम आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। ऐसे में इनके बारे में जानना जरूरी हो जाता है।
1 फरवरी से आम आदमी की जेब से जुड़े इन चीजों में हुआ है बदलाव-
1. SBI ने IMPS ट्रांजैक्शन की सीमा बढ़ाई
2. LPG सिलिंडर की कीमतों में बदलाव
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी को जारी एक नोटिस में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 91.50 रुपये घटाने का ऐलान किया। यह कीमतें मंगलवार 1 फरवरी से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के साथ ही दिल्ली में अब कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतें 1,907 रुपये हो गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलो वाले LPG सिलिंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद इसकी कीमत दिल्ली में 2,101 रुपये पहुंच गई थी।
दूसरे शहरों की बात करें तो, कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 89 रुपये की कटौती हुई है और वहां ये 1,987 रुपये में मिल रही है। इसी तरह मुबई में कमर्शियल गैस सिलिंडर अब 91.50 रुपये सस्ता होकर 1,857 रुपये में उपलब्ध है। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में सिर्फ 50.50 रुपये की कटौती हुई है और वहां यह 2,080.50 रुपये में उपलब्ध है।
पंजाब नेशनल बैंक का मिनिमम बैलेंस
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के चलते किसी EMI या किसी दूसरे किस्त की राशि को नहीं चुका पाता है तो, वह उस ग्राहक पर 250 रुपये का जुर्माना लगाएगा। अभी तक यह जुर्माना 100 रुपये था। इस तरह PNB ने 1 फरवरी से पर्याप्त बैलेंस न रखने वाले ग्राहकों के लिए जुमार्ने की राशि को 150 रुपये बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है। PNB ने इसे पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) नाम दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक पेमेंट
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने 1 फरवरी से अपने चेक पेमेंट के सिस्टम में बदलाव किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह चेक जारी करने पर बैंक को एडवांस में यह जानकारी दे दें कि उन्होंने किस लाभार्थी के लिए चेक को जारी किया है। बैंक ने कहा कि इससे अधिक रकम वाली चेक को क्लीयर करते समय आपके ब्रांच से फोन कर चेक की नहीं करेगी और चेक जल्द क्लीयर हो जाएगा। ये बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है।