Credit Cards

SBI, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदल दिए ये 3 नियम, सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक ने 1 फरवरी से अपने ग्राहकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है। वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव किया है

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
मोदी सरकार ने 1 जनवरी को बैंक खाते में भेजे हैं पैसे

1 फरवरी से बदल गए ये वित्तीय नियम: साल 2022 का दूसरा महीना शुरू हो चुका है। हर महीने की तरह फरवरी 2022 में भी कुछ वित्तीय और रुपये-पैसों से जुड़े ऐसे नियम है, जो बदल गए हैं। ये वो नियम हैं, जिनका सीधा नाता आम जनता से होता है। इन नियमों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों लिए नए रूल से लेकर कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव तक शामिल है। ये नियम आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। ऐसे में इनके बारे में जानना जरूरी हो जाता है।

1 फरवरी से आम आदमी की जेब से जुड़े इन चीजों में हुआ है बदलाव-

1. SBI ने IMPS ट्रांजैक्शन की सीमा बढ़ाई

देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) ट्रांजैक्शन की सीमा को बढ़ा दिया है। इसके तहत स्टेट बैंक के ग्राहक अब 2 लाख रुपये की जगह 5 लाख रुपये तक की राशि को IMPS ट्रांजैक्शन से भेज सकते हैं। इसके साथ ही बैंक ने कुछ दिनों पहले एक नोटिस जारी कर बताया था कि बैंक ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से IMPS ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं वसूलेगा। हालांकि बैंक की शाखा में जाकर IMPS ट्रांजैक्शन कराने वाले ग्राहकों को एक निश्चित चार्ज देना होगा। बता दें कि IMPS ट्रांजैक्शन से की हुई राशि तुरंत ही एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाती है।


यह भी पढ़ें- आज इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगाई 11% की छलांग, ICICI Securities ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस

2. LPG सिलिंडर की कीमतों में बदलाव

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी को जारी एक नोटिस में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 91.50 रुपये घटाने का ऐलान किया। यह कीमतें मंगलवार 1 फरवरी से लागू हो गई हैं। इस बदलाव के साथ ही दिल्ली में अब कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतें 1,907 रुपये हो गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलो वाले LPG सिलिंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद इसकी कीमत दिल्ली में 2,101 रुपये पहुंच गई थी।

दूसरे शहरों की बात करें तो, कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 89 रुपये की कटौती हुई है और वहां ये 1,987 रुपये में मिल रही है। इसी तरह मुबई में कमर्शियल गैस सिलिंडर अब 91.50 रुपये सस्ता होकर 1,857 रुपये में उपलब्ध है। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में सिर्फ 50.50 रुपये की कटौती हुई है और वहां यह 2,080.50 रुपये में उपलब्ध है।

पंजाब नेशनल बैंक का मिनिमम बैलेंस

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के चलते किसी EMI या किसी दूसरे किस्त की राशि को नहीं चुका पाता है तो, वह उस ग्राहक पर 250 रुपये का जुर्माना लगाएगा। अभी तक यह जुर्माना 100 रुपये था। इस तरह PNB ने 1 फरवरी से पर्याप्त बैलेंस न रखने वाले ग्राहकों के लिए जुमार्ने की राशि को 150 रुपये बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है। PNB ने इसे पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) नाम दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा चेक पेमेंट

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने 1 फरवरी से अपने चेक पेमेंट के सिस्टम में बदलाव किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह चेक जारी करने पर बैंक को एडवांस में यह जानकारी दे दें कि उन्होंने किस लाभार्थी के लिए चेक को जारी किया है। बैंक ने कहा कि इससे अधिक रकम वाली चेक को क्लीयर करते समय आपके ब्रांच से फोन कर चेक की नहीं करेगी और चेक जल्द क्लीयर हो जाएगा। ये बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।