PM Kisan 21st Installment Date 2025: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब 21वीं किश्त जल्द ही किसानों के खातों में आने वाली है। केंद्र सरकार इस योजना के जरिए हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है, ताकि उनकी खेती-बाड़ी और रोजमर्रा की जरूरतों में मदद मिल सके। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं और लाखों किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि नवंबर 2025 की शुरुआत में आने वाली 21वीं किश्त उनके खाते में कब पहुंचेगी।
जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना की अगली यानी 21वीं किश्त नवंबर 2025 के पहले पखवाड़े में जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। पिछली यानी 20वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2025 में जारी की थी, जिससे 9.8 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था, जिनमें 2.4 करोड़ महिला किसान भी शामिल थीं। आमतौर पर यह योजना हर चार महीने में एक किश्त जारी करती है। ये फरवरी, जून और अक्टूबर-नवंबर में दी जाती है। इसलिए संभावना है कि किसानों को इस बार नवंबर की शुरुआत में 21वीं किश्त मिल सकती है।
आचार संहिता में भी जारी हो सकती है किश्त?
चूंकि इस समय बिहार में चुनावी आचार संहिता लागू है, इसलिए किसानों के मन में यह सवाल है कि क्या सरकार इस दौरान किश्त जारी कर सकती है? एक्सपर्ट के अनुसार सरकार नई योजना की घोषणा तो नहीं कर सकती, लेकिन पहले से मंजूर योजनाओं के तहत पेमेंट जारी रख सकती है। यानी पीएम किसान जैसी पहले से चल रही योजना का पैसा बिना रुकावट किसानों के खातों में आ सकता है।
क्या जरूरी है KYC और पात्रता की जांच?
हां, किसान को पैसे पाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी होती है। पीएम किसान पोर्टल पर लॉगिन कर OTP या बायोमेट्रिक KYC कराई जा सकती है।
PM Kisan का लाभ कैसे देखें?
स्टेप 1: https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
स्टेप 2: दाईं ओर Know Your Status पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, कैप्चा कोड भरें और Get Data चुनें
अब आपकी किश्त की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।
वेबसाइट पर Beneficiary List टैब पर क्लिक करें
अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
इससे आपके गांव के सभी लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी।
जरूरत पड़ने पर किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।